अम्बिकापुर@अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णता हासिल करने की हो कोशिशःसिंहदेव

Share


मल्टी परपज हाई स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

  • संवाददाता –
    अम्बिकापुर, 10 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव की मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि जीवन में जो भी हासिल करना चाहते हैं वह सबसे ज्यादा निर्भर अपने कर्म पर होता है इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्णता को हासिल करने के लिए पूरी कोशिश करें। जीवन में जो भी कार्य करें उसमें सभी के समावेश के साथ ही अपनी योगदान की पूरी गुंजाईश हो। उन्होंने कहा कि 1934 में एडवर्ड हाई स्कूल के नाम से स्थापित यह स्कूल अब बहुत आगे बढ़ चुका है और ऊचाईंयों को छूने लगा है। इस स्कूल ने शिक्षा, खेल या अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। इस स्कूल में सर्वाधिक विद्यार्थियों की संख्या है तथा उनके भविष्य को संवारने का काम किया जा रहा है और यह काम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि विगत कई दशकों से संभाग का यह स्कूल बेहतर परिणाम देते आ रहा है। इस स्कूल के विद्यार्थी अनेक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर नाम रौशन किया है। भविष्य में भी यहां के विद्यार्थी इसी प्रकार नाम रौशन करते रहेंगे।
    स्कूल के प्राचार्य श्री केके राय ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया और विगत वर्ष में स्कूल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, श्रीमती संध्या रवानी, श्रीमती शमा परवीन, श्री सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply