उदयपुर@रोजगार उपलबध कराने की मांग को लेकर परसा पीईकेबी चेक पोस्ट के सामने स्थानीय ग्रामीणों ने 5 घंटे किया चक्का जाम

Share


कंपनी द्वारा रोजगार उपलबध कराने के लिखित आश्वासन पर समाप्त हुआ आंदोलन

  • संवाददाता –
    उदयपुर, 10 जनवरी 2023(घटती-घटना)।
    सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा स्थित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की अदानी कंपनी द्वारा संचालित परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के चेक पोस्ट के सामने मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से स्थानीय बेरोजगार युवकों ने रोजगार उपलबध कराने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया तथा सुबह की शिफ्ट में काम करने जाने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने दिया। लोगों की सिर्फ एक मांग रोजगार उपलबध कराना रहा। आंदोलनकारियों में ग्राम परसा साल्ही और अन्य आसपास के ग्रामीण शामिल रहे।
    ग्राम परसा स्थित राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की पीईकेबी कोल माइंस के सामने दर्जन भर से अधिक ग्राम परसा साल्ही तथा अन्य ग्राम के लोगों स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग को लेकर सालही से खदान परसा जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर उदयपुर पुलिस उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची तथा तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी भी पहुंचे। सामान्य बातचीत से ग्रामीण चक्का जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। चार से पांच घंटे तक इन लोगों की बातचीत चलती रही। कंपनी के लोगों द्वारा नौकरी उपलबध कराने के लिखित में आश्वासन दिए जाने के बाद सुबह 11 बजे करीब ग्रामीण बेरोजगारों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
    इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों सहित काम करने वाले कर्मचारियों और वाहनों की काफी लंबी कतार लगी रही।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply