आखिर इतने दिनों तक सरगुजा पुलिस की मुस्तैदी कहां गायब थी…
वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,सहकारिता प्रकोष्ठ अजय बंसल की मानें तो ऐसे देर रात धरपकड़ की छूट सूबे के मुखिया नहीं दे रखे हैं।
सूत्रों की मानें तो ऐसे कई रसूकदार वारंटी मौजूद हैं जो आई.जी. और पुलिस अधीक्षक के करीबी बन धड़ल्ले से घूम रहे हैं।
-भूपेन्द्र सिंह-
अम्बिकापुर,10 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले का मुख्यालय अम्बिकापुर जहंा अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है वहीं अपराधियों पर पुलिस संरक्षण का आरोप गाहे-बगाहे लगता रहता है जिसके एवज में कुछ पुलिसकर्मी आर्थिक फ ायदा भी उठा लेते हैं। हालांकि अम्बिकापुर के कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग की पदस्थापना से ही इनके योग्यता पर उंगली उठता रहा है जिनको एक मंत्री का खास होने के कारण कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कोतवाली से हटाने में हिचक जाता है जबकि जिले में कई ऐसे योग्य थानेदार मौजूद हंैं जो बखूबी कोतवाली का भार उठाने में सक्षम हैं। वहीं सरगुजा पुलिस के मुखिया का ससुराल भी सरगुजा मुख्यालय अम्बिकापुर में होने के कारण कई ऐसे अपराध से नाता रखने वालों का संबंध होना भी लॉयन आर्डर का बखूबी पालन में बाधा बनता नजर आता है। वहीं कुछ ऐसे पुलिस आरक्षक जिनका निवास नगर में है वे भी अपनी पुलिसिया रसूक का बखूबी फ ायदा उठाते हैं जिसका खामियाजा आम नागरिक बनता है जो सिसकते हुए भी अपनी व्यथा बताने से भी डरता है।
विदित हो कि विगत दिवस पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देश में सरगुजा पुलिस के द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर लंबित वारंटियों महिला पुरूष को देर रात अत्यधिक ठंड में धर-पकड़ कर थाने ले जाया गया जबकि ईमानदारी पूूर्वक नियमित कार्यवाही कर भी इन वारंटियों को पकड़ा जा सकता था फिर भी सरगुजा के ठंड व देररात को दरकिनार करते हुए अपनी पीठ थपथपाने के एवज में कार्यवाही की गई जिसे अजय बंसल (प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ) ने निहायत ही निचले स्तर की कार्यवाही बताते हुए मामले की निंदा की है और इसकी शिकायत सूबे के मुखिया से करने की बात कही है।
97 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट किए गए तामील
आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा कॉम्बिग गश्त कर वर्षों से लुक छिप कर रह रहे लंबित वारंटियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिग गश्त कर वारंटियों की धर पकड़ की गई। नए वर्ष से अभी तक सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 97 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा बीती रात कॉम्बिग गश्त के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल 51 स्थाई वारंट 17 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वारंट तामिली अभियान में शामिल समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नकद इनाम एवं प्रशस्ती पत्र से पुरस्कृत किए जाने हेतु घोषणा की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …