कोरबा,@महापौर क्रिकेट कप में राजनीति ना हो: नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल

Share


कोरबा, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले में नगर निगम के द्वारा महापौर कप का आयोजन कराया जा रहा है। वही इस बीच निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने टूर्नामेंट के दौरान खिलाडि़यों के टीशर्ट पर छपने वाली नेताओं की फोटो के विरोध में आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को पत्र लिखा। जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि नगर निगम कोरबा का मूल उद्देश्य मूलभूत सुविधा जैसे रोड,बिजली, पानी,सड़क,सीवरेज की व्यवस्था करना है। परंतु वर्तमान समय में नगर निगम कोरबा अपने मूल उद्देश्य से भटक कर अन्य मनोरंजन कार्यक्रम में ध्यान दे रही है। वही नगर निगम द्वारा महापौर कप का आयोजन किया जा रहा है। हम खेल भावना एवं क्षेत्र में खेल को बढ़ावा मिले इसके पक्षधर हैं। इस हेतु जिला खेल विभाग समेत अन्य विभाग भी हैं। रामपुर कप का आयोजन या अन्य खेल कप का आयोजन जब होता है,उसमें आयोजकों द्वारा खर्च वहन किया जाता है। उसी प्रकार महापौर कप में भी महापौर द्वारा स्वयं की राशि से आयोजन करना चाहिए था। परंतु इसमें नगर निगम का राशि उपयोग हो रहा है, जबकि उक्त राशि को विकास कार्य में उपयोग करना चाहिए था। वही इसके बावजूद भी हम महापौर कप का विरोध इसलिए नहीं कर रहे हैं,ताकि खेल प्रेमी निराश ना होवें। वहीं नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आगे आयुक्त से पत्र द्वारा मुख्य मांग है कि आयोजित महापौर कप टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाडि़यों के टी शर्ट पर राजनीतिक फ़ोटो लग रही है,जो ना लगे। हम सभी की खेल भावनाओं का सम्मान करते हैं,परंतु खेल को बगैर राजनीति के स्वस्थ और स्वच्छ भाव से खिलाया जाय। वही यदि फ़ोटो लगाना जरूरी ही हो तो उसमें प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री की फ़ोटो अवश्य लगाए। क्योकि निगम की 90 त्न योजनाएं केंद्रीय है,14वे विा या 15वे विा,सारा पैसा केंद्र से आता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply