बैकुण्ठपुर@पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता ने सोनहत से तोड़ा नाता,बैकुंठपुर से जोड़ा नया नाता,किया मतदान

Share

  • उप चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने ओडगी मतदान केंद्र में किया मतदान
  • मतदान पश्चात पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी ने कहा भाजपा समर्थित उम्मीदवार की होगी प्रचंड मतों से जीत
  • बैकुंठपुर विधानसभा से कर सकते हैं दावेदारी,देवेंद्र तिवारी को लेकर लगते रहे हैं कयास
  • कयासों पर लगा विराम,विधानसभा चुनाव में भाजपा से करेंगे देवेंद्र तिवारी दावेदारी तय हुआ

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 9 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम भाजपा नेता देवेंद्र तिवारी ने कोरिया जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 सदस्य के लिए हो रहे उप चुनाव में मतदान किया और उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के जीत का दावा किया और प्रचंड जीत का दावा किया ऐसा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखकर इजहार किया। देवेंद्र तिवारी पूर्व में सोनहत से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित रह चुके हैं और वह जन्म से सोनहत के ही निवासी थे और वहीं से उनका राजनीतिक जीवन भी आरंभ हुआ था।देवेंद्र तिवारी ने बैकुंठपुर विधानसभा में अपना नाम क्यों शामिल कराया या क्यों उन्होंने बैकुंठपुर में अपना निवास स्थापित किया इसको लेकर बहोत पहले से कयास लगाए जा रहे थे की उनकी मंशा कहीं न कहीं बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बतौर चुनाव लडने की है और वह भविष्य में भाजपा से विधानसभा में टिकट की दावेदारी बैकुंठपुर विधानसभा से कर सकते हैं और चुनाव वह लड़ सकते हैं।
देवेंद्र तिवारी के बैकुंठपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भाजपा से उम्मीदवार होने को लेकर उठे पहले के सवालों का जवाब इसलिए नहीं मिल पाता था क्योंकि उनका नाम बैकुंठपुर विधानसभा में मतदाता स्वरूप दर्ज हुआ की नहीं हुआ इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती थी। वैसे तो विधानसभा चुनाव लडने के लिए विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक नहीं है फिर भी आज के राजनीतिक परिवेश में किसी भी अन्य स्थान से अन्य स्थान पर जाकर चुनाव लडने वाले को बाहरी कहकर उसकी उम्मीदवारी पर प्रश्नचिन्ह लगा देते हैं वहां के स्थानीय लोग इसलिए यह जानते हुए देवेंद्र तिवारी ने न केवल अपना नाम बैकुंठपुर विधानसभा में दर्ज कराया मतदाता स्वरूप वहीं उसके पूर्व उन्होंने अपना घर भी विधानसभा क्षेत्र में बनावा लिया और पूर्ण रूप से खुद को बैकुंठपुर का निवासी बना लिया। देवेंद्र तिवारी ने जिला पंचायत उप चुनाव में मतदान कर अब पूरी तरह यह स्पष्ट कर दिया की वह आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बैकुंठपुर विधानसभा की दावेदारी करने वाले हैं और उनकी स्थिति इसको लेकर स्पष्ट है। बैकुंठपुर से नाता जोड़कर देवेंद्र तिवारी ने सोनहत से अपना पूरा नाता तोड लिया यह भी स्पष्ट हो गया। नया रिश्ता बैकुंठपुर से जोड़कर देवेंद्र तिवारी अब विधानसभा की तैयारी करेंगे यह तय हो गया है। सोनहत विधानसभा आरक्षित होने की वजह से देवेंद्र तिवारी को सोनहत छोड़ना पड़ा यह भी पूरे मामले का एक सच है।
विधानसभा में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं
सोनहत में रहकर देवेंद्र तिवारी कभी विधानसभा जाने की सोच नहीं सकते थे और उन्होंने बैकुंठपुर का रास्ता तय किया यही उनके बैकुंठपुर में स्थापित होने का पूरा सच है। वैसे बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा यदि देवेंद्र तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाती भी है तो क्या भाजपा के बैकुंठपुर विधानसभा के लोगों का देवेंद्र तिवारी को लेकर स्वीकार्यता बनेगी यह एक बड़ा सवाल है। बैकुंठपुर में भाजपा से पूर्व विधायक पूर्व मंत्री के अलावा कई और ऐसे चेहरे हैं जो विधानसभा में अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं और यह सभी लोग जन्म से बैकुंठपुर के ही निवासी हैं और लगातार भाजपा से जुड़कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। अब क्या जो खुद दावेदारी कर रहें हैं वह हाल फिलहाल में अन्य विधानसभा से आकर बैकुंठपुर विधानसभा में निवास कर दावेदारी का जैसा सोच रहें हैं उन्हें क्या स्वीकार करेंगे यह भी एक पहलू है। अब भविष्य में जो कुछ भी हो लेकिन देवेंद्र तिवारी ने आज मतदान कर यह साबित किया की वह बैकुंठपुर के निवासी हो चुके हैं और अब उनका सोनहत से पूरी तरह नाता टूट चुका है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply