सूरजपुर, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सोमवार को एक बार फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष पुष्पा सरजाल के नेतृत्व में रैली निकाल कर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन मेंआंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने, सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक उन्नयन और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल देने। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर शत प्रतिशत कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति देने विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन करने, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्रायमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन देने,मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं आगंनबाडी कार्यकर्ता के बराबर काम का समान वेतन देने,आंगनबाडी कार्यकताओं को 5 लाख रूपये एवं सहायिकाओं को लाख रूपये रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि देने,पेंशन, ग्रेच्यूटी व समूह बीमा योजना लागू करने,प्रदेश स्तर में आगंनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरने और पोषण ट्रेक और अन्य कार्य के लिये तक मोबाईल, नेट चार्ज नही दिया जाता तब तक मोबाईल पर काम करने का दबाव न दिए जाने की मांग की गई है। मांग पूरी न होने पर दिनांक 23.01.2023 से 27.01.2023 तक 5 दिन का रायपुर राजधानी मुख्याल में प्रांतीय महापडाव के बाद भी मांग पुरा नही होने पर 2 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की बात कही गई है।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …