अंबिकापुर,@आईस फैक्ट्री में चोरी के मामले में एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share


अंबिकापुर, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर आईस फैक्ट्री में घुसकर 6 जनवारी की रात अज्ञात चोरों ने पुरानी टीवी, 2 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी धमेन्द्र यादव साकिन अम्बिकापुर का थाना लखनपुर उपस्थित आकर लिखीत रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जनवरी को मध्य रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा आइस फैक्ट्री के अंदर घुसकर रूम में रखा पुराना इस्तेमाली टीव्ही एवं नगदी 2000 रुपये चोरी कर लिया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 457,380 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी का पाासाजी किया जा रहा था जो पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही इस्लामुल हक¸ साकिन बंधा लखनपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा आइस फैक्ट्री के अंदर घुसकर एल.ई.डी. टीवी एवं रूम मे रखा 2000 रूपय नगद चोरी करना स्वीकार किया, नगद रकम को खाने पिने मे खर्च होना बताया एवं चोरी किये गए टीवी को आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया, आरोपी द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्र. आर. विजय मरावी, आर. देवेंद्र सिंह, दशरथ राजवाड़े, राजेंद्र प्रसाद, जानकी राजवाड़े, राकेश यादव, लुकन साय शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply