रायपुर@कलाकार की सीएम भूपेश बघेल ने तारीफ की

Share

रायपुर ,08 जनवरी २०२३ (ए)। सीएम भूपेश बघेल ने उद्यानिकी प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर रविवार को कहा कि आज हमें प्रकृति से जुडऩे की सबसे ज्यादा जरूरत है। वैश्विक महामारी कोरोना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से लोग ज्यादा प्रभावित हुए, वहीं प्रकृति से जुड़े हुए लोगों पर कोरोना का प्रभाव कम पड़ा। कोरोना से उबरने के पश्चात अब लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हुए हैं। इस मौके पर कलाकार साधना ढांड ने सीएम को उनका स्केच भेंट भी किया।
ख्याति प्राप्त दिव्यांग सुश्री साधना ढांड ने कला साधना संस्थान चलाती हैं। कई तरह की शारीरिक व्याधियों से पीडि़त होने के बाद भी साधना ढांड ने कला की साधना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर रखा है। दिव्यांग साधना ढांड एक बेहतरीन पेंटर, लाजवाब फोटोग्राफर और अकल्पनीय स्क्ल्पचर आर्टिस्ट हैं। उनके संस्थान में बड़ी संख्या में युवा पेंटिंग का प्रशिक्षण लेते हैं। शनिवार को उन्होंने सीएम को उनका स्केच भेंटकर सौजन्य चर्चा की। प्रदर्शनी में औषधीय पादप बोर्ड द्वारा भी औषधियों पौधों का प्रदर्शन भी किया गया है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply