कोरबा@सिटी डेंटल केयर ने रात को ब्रश करके सोने के लिए जागरूक करते हुए प्रेस क्लब में किया फ्री डेंटल हेल्थ कैंप

Share


कोरबा, 08 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में रविवार को सिटी डेंटल केयर के संचालक डॉ. मोहम्मद सरफराज खान द्वारा फ्री हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। क्लब के सदस्यों व उनके परिवार के लोगों ने पहुंचकर डेंटल चेकअप के साथ ही बीपी-शुगर की भी जांच कराई। डॉ. सरफराज खान के नेतृत्व में हुए उक्त कैंप में डेंटिस्ट डॉ. आबिद व डेंटिस्ट डॉ. चंद्रकला ने पत्रकारों के दांतों की जांच (डेंटल चेकअप) किया। वहीं उनके साथ पहुंची नर्सिंग स्टाफ बबीता, निकिता व रितू ने बीपी-शुगर की जांच की। चेतन व दीपेश ने रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की। डेंटल चेकअप के दौरान जरूरत होने पर संबंधित सदस्यों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। हेल्थ कैंप में पत्रकार सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल समेत रवि पी सिंह, रफीक खान, हीरा राठौर, अनुप जायसवाल, संदीप शर्मा, दिनेश राज, डॉली सिंह, उमेश, नीलम पडवार, दिनेश यादव, साहिल गुप्ते व अन्य सदस्य एवं उनके परिवारों ने चेकअप कराया। हेल्थ कैंप के दौरान प्रेस क्लब के सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply