- स्व.अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कसरा ने बड़सरा को 6 विकेट से हराया
- स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सौम्या महिला समिति की अध्यक्षा ने किया शुभारंभ कराया
- क्रिकेट प्रेमी स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति में पिछले 4 साल से प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

बैकुण्ठपुर 8 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल सहक्षेत्र कटकोना के एसईसीएल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटन मैच कसरा व बड़सरा के बीच खेला गया जिसने टॉस जीतकर कसरा ने पहले बड़सरा को बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया, बड़सरा पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों 9 विकेट गवांकर 61 रन ही बना पाई, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए कसरा ने दसवें ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया और उद्घाटन मैच को इस तरह से वह 6 विकेट से जीत लिया जिसके मैन ऑफ द मैच रहे मिथिलेश जिन्होंने 2 ओवर में 3 विकेट लिया।

स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 से लगातार आयोजित होती जा रही है आज इस प्रतियोगिता का 4 साल हो गया, यह प्रतियोगिता पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ रहे स्व. अंजनी कुमार मिश्रा के नाम पर आयोजित की जाती है, इसका आयोजन इनके बड़े भाई योगेंद्र मिश्रा जो एचएमएस के महामंत्री हैं इनके द्वारा उनकी याद में यह आयोजन कराया जाता है, क्योंकि अंजनी कुमार मिश्रा खुद भी क्रिकेट खेला करते थे और उन्हें क्रिकेट से काफ़ी प्रेम भी था जिसे लेकर हर साल उनकी याद में उनके पुण्यतिथि पर उनके बड़े भाई द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, उनके चौथे पुण्यतिथि पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस की मुख्य अतिथि रही महिला सौम्य मंडल की अध्यक्षा पूनम झा, कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता मंडल, विशिष्ट अतिथि सह प्रबंधक आरके मंडल, एचएमएस के एरिया प्रेसिडेंट हरि यादव, एरिया वेलफेयर सदस्य कौशलेंद्र त्रिपाठी, सीटू एरिया वेलफेयर के सदस्य शेषमणि पटेल, बीएमएस के एरिया वेलफेयर के सदस्य अशोक दुबे, एटक एरिया वेलफेयर सदस्य सुनील विश्वकर्मा, एटक के अध्यक्ष अजीत राय, रमेश देवांगन, सीटू के अध्यक्ष शिवप्रसाद एटक, राजेश शर्मा, बीएमएस के अल्ताफ अंसारी, रविंद्र कुमार, प्रदीप सिंह, मनोज कुमार, पुष्पराज पटेल, रेखा पांडे, रीना विश्वकर्मा, वीरांची सिंह, देवंती सिंह, समुंद्री सिंह, कुशांति कुर्रे, सुनीता, शिल्पा, रेखा देवांगन, पत्रकार दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक सहित कई लोग उपस्थित रहे, जहां पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व उपस्थित अन्य लोगों द्वारा स्वर्गीय अंजनी कुमार मिश्रा को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दीगई, इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ी परिचय लिया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा टॉस कराने के बाद मुख्य अतिथि पूनम झा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सविता मंडल की बॉल पर एक जोरदार शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ किया। दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिस वजह से लोगों ने खेल का जमकर आनंद लिया।