बिलासपुर ,08 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में एक बार फिर रोस्टर बदला गया है। आज सोमवार से होने वाली सुनवाई में 3 डिविजन और 14 सिंगल बेंच होंगे। इसके अतिरिक्त 6 स्पेशल बेंच होंगे। स्पेशल बेंच शुक्रवार को सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस एके गोस्वामी व जस्टिस अरविंद चंदेल की डिविजन बेंच में रिट याचिका, रिट अपील, जनहित याचिका, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका तथा टैक्स से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई होगी। जस्टिस गौतम भादुडी व जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी की डिविजन बेंच में सभी सिविल मामले, डिविजन बेंच में सुनवाई के लिए रखे जाने वाले आपराधिक प्रकरणों से संबंधित मामले, कंपनी अपील के अलावा रेंट से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई होगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस राकेश मोहन पांडे के डिविजन बेंच में आपराधिक प्रकरण से संबंधित याचिकाओं के अलावा क्रिमिनल रिट याचिकाओं की सुनवाई होगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …