केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ फूंका चुनावी शंखनाद
- संवाददाता –
कोरबा, 07 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए धोकेबाज़ और भ्रस्टाचार की सरकार करार दिया । उन्होंने कहा के छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से बिकसित राज्य बनाने की दिसा में भाजपा सरकार ने काफी कार्य किये थे पर कांग्रेस की सरकार ने बिगत चार सालों में सारे विकास कार्य को अवरूद्ध कर दिया । केंद्रीय ग्रह मंत्री ने कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाते हुए कहा के भाजपा सरकार की मुखिया रहे डॉ रमन सिंह ने गरीबों के लिए चावल योजना सुरु कर एक अच्छी पहल की थि पर भूपेश सरकार उन्ही गरीबों के चावल को खा रही है । वहीँ राज्य में सड़क ,पानी ,बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है । शान्ति का टापू छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है । प्रदेश कांग्रेस सरकार में कानून बयवसथा चरमरा गयी है, महिलायें भी सुरक्षित नहीं है । दी.एम.फ फंड जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारम्भ किया था, ताकि पिछड़े छेत्रों का विकास हो सके , लेकिन भूपेश सरकार ने इस फण्ड के माध्यम से कांग्रेस नेताओं का किया विकास ।
केंद्रिय ग्रह मंत्री ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा के जनता का विकास हो या न हो पर कांग्रेस सरकार का विकास जरूर हो रहा है । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा के छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के सपनो को पूण: साकार करना है तो फिर एक बार प्रदेश में कमल खिलाना होगा । दोबारा विकास को गति देने के लिए केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाना होगा । अतः भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्त्ता कमर कस्ले और भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने के लिए अपनी पूरी ताकत और एकजुटता का परिचय देते हुए आपने अपने छेत्रों में कार्य करना आरम्भ कर दे । इसके पहले भाजपा के प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अरुण साओ ,वरिस्ट नेता नंद कुमार साय, राजयसभा संासद सरोज पांडेय,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , रामपुर विधायक ननकी राम कँवर ने अपने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार पर एवं तंज कस्ते हुए कोरबा विधायक पर जमकर साधा निसाना।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माँ सर्वमंगला में मत्था टेक देश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद
जनसभा संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माँ सर्वमंगला में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे । मंदिर में मत्था टेकने बाद पंचवटी विश्राम गृह में भाजपा
पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव जीतने का मंत्र फूंका।
पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कोरबा प्रवास के दौरान पुलिस द्वारा यातयात व्यवस्था से आमनागरिकों को परेशांनी का सामना करना पड़ा जनसभा समाप्त होने के बाद पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल आमनागरिकों को पार्किंग स्थल तक पहुचने के लिए एक घंटे तक इंतजार करने के साथ काफी जद्दोजहद करना पड़ा , जिसके कारण लोगों एवं खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश नजर आया और मुखर होकर अपनी नाराजगी जाहिर की।