कुसमी, 07 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाटीझरिया बाक्साईड खदान के समीप एक तलाब में 27 सितम्बर 2022 के दिन एक अज्ञात महिला की लाश पानी में फुली हुई शव एक बडे पत्थर के साथ हाथ पैर भी बंधा हुया मिला था,लाश देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा था फिर पुलिस नें महिला की पहचान फुलमनिया पति चमन निवासी सामरी के रुप में किया वही चिकित्सको नें जब पीएम कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी तो पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उप पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अक्षीक्षक डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम गठित कर मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर मृतिका की हत्या की वजह खोजने लगी पुलिस टीम नें फिर तहकीकात शुरु कर दी और हत्या को लेकर गवाहो से पुछताछ करने लगी तो पुलिस को इस बीच तेजु नाम के व्यक्ति के बारे में संदेह हुआ तो पुलिस टीम अपने वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर उारप्रदेश के गौरखपुर चली गई जहाँ पर तेजु किसी के ईट भठे में काम कर रहा था पुलिस नें उसे पकडकर सामरी पाठ थाने ले आई और जब मृतिका की हत्या को लेकर पुलिस नें तेजू से पुछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ की तेजु नें पुलिस को बताया की मृतिका उसकी फुवा सास लगती थी जिसका लडका रामु पर आरोपी तेजु उसकी पत्नी आशा को शक लगता था की तेजु का साला आशा का भाई पिछले कई माह से गुम है तो कही उसके भाई के साथ मृतिका का लडका रामु मारमीट कर कही हत्या करके उसे कही फेक तो नही दिया है,आरोपियो के द्वारा संदेह से बदला लेने का भावना अपने मन में ले आये और फिर उनका शैतानी दिमाग कुछ इस तरह चला की बेटे का बदला माँ से ही लेने का हि प्लान आरोपीयो नें बना लिया,फिर दशहरा से कुछ दिन पुर्व मृतिका फुलमनिया को शराब पिलाने के बहाने बुला लिया और उसे तलाब के किनारे ले जाकर जमीन पर पटक दिया और गुस्सा निकालते हुये आरोपी तेजु और उसकी पत्नी आशा नें जमकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी,और हत्या के बाद लाश को छुपाने के लिये साडी रस्सी और एक बडे पत्थर से बांधकर तलाब में शव को डाल दिया और फिर काम करने के बहाने उारप्रदेश के गौरखपुर चला गया था अपनी पत्नी के साथ, लेकिन पुलिस टीम नें आरोपीयो की शैतानी दिमाग से की गई हत्या को आखिरकार पकड ही लिया और मुख्य आरोपी तेजु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,कार्यवाही मे थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर एएसआई आनंद मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक दशरथ कुजूर,राजेन्द्र ध्रुव,गेम्स लकडा,आरक्षक अरविन्द सोनवानी शैलेश सिंह शामिल रहे,
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …