मनेंद्रगढ़@क्या मनेंद्रगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की हार की वजह बनेंगे कृष्ण मुरारी?

Share

  • क्या अपने बड़े होटल वाले गुरु के इशारे पर कांग्रेस का सत्यानाश करने का षड्यंत्र तो नहीं?
  • जिला कलेक्टर अपर कलेक्टर सहित विपक्ष के नेताओं से दुर्व्यवहार का वीडियो जबरदस्त हो रहा वायरल,लोगों के मन में कांग्रेस के खिलाफ बन रहा माहौल
  • समय रहते ही छूटभइयों पर लाना होगा नियंत्रण वरना कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़ 07 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। यदि ऐसा कहा जाएगी की कांग्रेस के बड़े नेता मुरारी तिवारी को एमसीबी जिले का अगुआ बनाकर कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी की फजीहत करने में लगे हैं, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, 15 साल लगातार विपक्ष में बैठने के बाद किसी तरह इस बार सत्ता मिली भी थी, लेकिन ऐसे छुट भैया नेताओं को सत्ता बर्दाश्त नहीं हो रहा है और वे राह चलते व्यक्ति से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ ले कर धमकाकर चमका कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं, बीते दिवस नेशनल हाईवे पर चल रहे वॉल पेंटिंग के कार्य अभी बंद है और मनेंद्रगढ़ विधानसभा पूरी तरह से गर्म है पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे को टेढ़ी निगाहों से देख रहे हैं, सोशल मीडिया सहित बाजारों में एक दूसरे के विरुद्ध छींटाकशी का दौर बदस्तूर जारी है,वही आम जनता स्थिर पानी की तरह सब कुछ देख और समझ रही है,जनता ने यह ठाना है कि इस बार वानर सेना से मुक्ति पाना है।
जानकारों की माने तो मुरारी का कांग्रेस पार्टी के तालमेल का सिलसिला काफी पुराना है, क्षेत्र के वयोवृद्ध और अनुभवी नेता रामानुज अग्रवाल साहब के इर्द-गिर्द घूम कर धीरे-धीरे कांग्रेस के छोटे बड़े कार्यक्रमों में शामिल होकर या शातिर व्यक्ति लगातार नेताओं से अपनी पैंठ और पहुंच बनाने लगा, चाल और चरित्र का तेज होने के कारण नेताजी के विशेष कृपा पात्र बना रहा, समय बिता स्वर्गीय गुलाब सिंह मनेंद्रगढ़ के विधायक बने, तुरंत यह पाला बदलकर गुलाब सिंह का करीबी बना और उनका प्रतिनिधित्व करने लग गया, अपनी तीखी और बेसुधी टिप्पणी के लिए मशहूर मुरारी तिवारी इस बीच काफी विवादों में बना रहा कई पार्टी के कार्यक्रमों में उन्हें में इसकी कई नेताओं से बड़ा विवाद भी हुआ, कहीं पर इसे मारा पीटा भी गया, इन सभी घटनाओं के बावजूद भी यह सिक्के की तरह हर कार्यक्रमों में खनकता रहा, इसी बीच क्षेत्र में कुछ राजनीतिक उलटफेर हुए यह पूरा जिला लोकसभा कोरबा में चला गया चरणदास महंत इस इलाके से लोकसभा चुनाव जीते उनके चुनाव में भी या काफी सक्रिय रहा और उनका करीबी बन गया, इसकी सक्रियता और व्याकुलता देखकर महंत जी ने ग्रामीण कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया, नेताजी का तो फिर जलवा ही कुछ और था उनके तीखे पन और कड़क बन में और बढ़ोतरी हुई वे फुल जलवे के साथ अपनी डस्टर गाड़ी में हूटर लगाकर अपना पद का लाभ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी, 2018 में जब कांग्रेस पार्टी के आला पदाधिकारी आम जनता से मिलने एवं पार्टी को रिचार्ज करने के उद्देश्य से खंडगवा लॉक के मां महामाया मंदिर के समीप एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें तात्कालिक अध्यक्ष भूपेश बघेल भी मौजूद थे वे कार्यक्रम की अव्यवस्था को देखकर जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को कुछ कह ही रहे थे कि हमेशा की तरह बीच में कूदने की आदत और उंगली करने की आदत ने मुरारी तिवारी को फजीहत में डाल दिया, जिला अध्यक्ष कुछ बोल पाते इससे पहले मुरारी तिवारी बीच में कूद पड़ा और तात्कालिक प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से बहस करने लग गया था। मौके पर ही प्रदेश अध्यक्ष ने इसे काफी फटकार लगाई और रायपुर पहुंच कर तत्काल प्रभाव से इससे ग्रामीण अध्यक्ष पद से हटवा दिया था यहीं से इसका खेल बिगड़ने लग गया और यह उल्लू फ्लाइंग में चला गया और काफी दिनों तक संट लाइन में पड़ा रहा है।
मुरारी ऐसे आये थे रंग में
सूत्रों की मामने तो कांग्रेस पार्टी में मनेंद्रगढ़ विधानसभा को स्वर्ग बनाने की मंशा रखकर वाले “गरीबों का रखवाला डॉक्टर विनय आंख वाला” भी मनेंद्रगढ़ शहर में एक अपना एक झंडा उठाने वाला नेता खोज रहे थे, इनकी मुलाकात कांग्रेस के नेता प्रमोद सिंह ने करवा दी, विनय को सहारा चाहिए था, मुरारी को ठिकाना चाहिए था, फिर क्या था दोनों की विधानसभा चुनाव के पहले खूब बनी, 15 साल की की बीजेपी सत्ता से जनता ऊब चुकी थी इन्हीं सब कारणों से अंततः कांग्रेस के विनय जसवाल विजय हुए और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी सरकार बनते ही मुरारी फिर से अपने रंग में आया और कमरों जी की कृपा से पार्षद बना वही जयसवाल जी की कृपा से उपाध्यक्ष बना, सत्ता सुख कैसे लेना है और कैसे अधिकारियों से ऐठना है, इससे बढि़या आता है एक कैबिनेट मंत्री जैसा जलवा इतनी लंबी गाड़ी उस पर इतना बड़ा हुटर अब बड़े शब्दों में लाल प्लैट्स पर उपाध्यक्ष लिखा कर जब मुरारी शहर में गुजरता है तो शहर के लोग भी चकित रह जाते हैं, और उसका घमंड के साथ बैठना,हुटर बजाते हुए शहर प्रवेश करना लोगों को चकित कर देता है लोगों में चर्चा होने लगती है कि क्या आज शहर में कोई मंत्री जी आए हैं?
कांग्रेस पार्टी के सत्ता का मजा मुरारी ने ही लिया और आज किरकिरी भी उन्ही की हुई
कहते हैं कांग्रेस पार्टी के सत्ता का मजा मुरारी ने ही लिया है, छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी गोबर खरीदी योजना का लाभ ये भी खूब लिया है गोबर की कमाई से आज शहर के नदी पार वाले इलाके में चार अलीशान बहुमंजिला मकान बना रहे है, बिना टीएनसी में पास करवाए नगर पालिका में फर्जी नक्शा देखकर एनओसी लेकर बन रहे इनके मकान की शहर में काफी चर्चा है, नगर के लोगों ने गोबर योजना को काफी सराहा है गोबर बिक्री कर कोई डॉक्टर बन रहा है कोई इंजीनियर बन रहा है वही मुरारी तिवारी चार अलीशान बहुमंजिला मकान बनाकर सरकारी योजना के सफल क्रियान्वयन का बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं तिवारी यहीं नहीं रुके उनके द्वारा अपने और अपने परिवार के नाम से क्षेत्र में तीन पत्थर खदानों की लीज प्राप्त कर ली है और दो बड़े क्रेशर लगाकर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में के छोटे बड़े सभी ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में बड़ी दबंगई से अपनी गिट्टी रेता मुरूम सप्लाई करते हैं, नेताजी की दबंगई सर चढ़कर बोल रही है यह बात सभी ठेकेदारों और सरपंच सचिवों को पता है पंचायतों में सप्लाई के लिए तो सरपंच सचिव को जनपद के सीईओ ही निर्देश देते हैं कि उक्त क्रेशर से ही गिट्टी लेना ऐसा दबाव बनाकर मनमाने रेट में नेताजी गिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे हैं कुछ दिन पहले यह केसर के अवैध संचालन के लिए भी काफी चर्चित रहे हैं जिसकी शिकायत स्थानीय कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के आला अधिकारियों से की है, क्षेत्र के विधायक जी की कृपा से इनके क्रेशर मशीन एवम अवैध पत्थर उत्खनन कार्य अभी तक लगातार जारी है, देखना यह है कि बकरे की मां कब तक खैर मनाती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply