- संवाददाता –
कोरबा, 07 जनवरी 2023(घटती-घटना)। माँ सर्वमंगला के पवन धरा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहली बार कोरबा प्रवास के दौरान लोगों को अनोखा दृश्य देखने को मिला । केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने तैयारियों को किया पूर्ण जो इंदिरा स्टेडियम मैदान में सभा किया जा रहा था आम सभा में आये हुए सभी नागरिकों में जो लोग काला जैकेट, काला स्वेटर या काला कपड़ा पहन कर आए थे क्योंकि उन्हें यह नहीं पता था के सभा स्थल में प्रवेश देने से पहले उनके कपड़े उतरवाए जाएंगे। लोगों के काले जैकेट से लेकर स्वेटर तक उतरवाए गए। काली साड़ी पहनकर आने वाली महिलाओं को भी रोका जाता रहा लेकिन कोई विकल्प न होने पर उन्हें जाने दिया गया। इतना ही नहीं सभा स्थल स्टेडियम मैदान परिसर में जहां पर सभा हुई, उसके सामने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित है । वहीँ मंच के ठीक दाएं तरफ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। अमित शाह की सभा प्रारंभ होने से कुछ घंटे पहले ही इन दोनों प्रतिमाओं को सफेद कपड़े से ढक दिया गया। यहां पहुंच रहे लोगों में जिनकी भी नजर प्रतिमाओं की ओर गई ,वे यह सोचने पर मजबूर हुए कि आखिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा से भाजपाइयों को क्या परहेज! है ढ्ढ इन मूर्तियों का रंग ना काला है और ना ही इनके होने से कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। यहां पहुंचने वाले अनेक लोगों ने इस बात पर अचरज जताया और प्रशासनिक तथा पुलिस के उपस्थित अधिकारियों ने भी इस बात से अनभिज्ञता जताई कि आखिर मूर्ति को क्यों ढंका गया है । बता दें के जिस मैदान में भाजपा के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह की सभा कराई जा रही थी वह भी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के नाम पर है और सभास्थल के बगल में ही राजीव गांधी की प्रतिमा भी है। आम सभा में आये लोगों का कहना था कि यदि इन प्रतिमाओं से इतना ही परहेज था तो सभा का स्थल कहीँ और चुन लिया जाना चाहिए था । प्रतिमाओं पर चढ़ा सफ़ेद कपडा अब आम नागरिकों की जिज्ञासा का कारण बनी हुयी है के क्या जिला और निगम प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रही है? क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उस पर इन दोनों मूर्तियों को ढका जाना समझ से परे है।
तीर्थंकर परमात्मा की आंगी देख भाव विभोर हुए भक्त
कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को आयोजित मेले में प्रभु भक्तों ने दर्शन एवं पूजा अर्चना की। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को मेले का आयोजन किया जाता है, मेले में बाडमेर के साथ-साथ आस-पास के गावांे से पधारे श्रद्वालुओं ने मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन किए। बोथरा¸ ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया।
और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा व भक्तिमय आरती की गई। भक्तों द्वारा केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द मिल रहा था। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल व केशर पूजा का लाभ सोनू नाहटा, उमा मालू, निकीता बोहरा व आरती व मंगल दीपक का लाभ बाबुलाल टीलचन्द बोथरा परिवार द्वारा लिया गया, जिनका ट्रस्ट मण्डल द्वारा अनुमोदना की गई। कुशल वाटिका शनिवार मेले में कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, ट्रस्टी बाबुलाल छाजेड़ नवसारी, कैलाश धारीवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल, सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …