रायपुर@छत्तीसगढ़ में फिर बन रही कांग्रेस की सरकार,कैबिनेट मंत्री बोले

Share


रायपुर, 07 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में आने वाले साल में विधानसभा चुनाव होने को है। इससे पहले प्रदेश में चुनावी माहौल बन चुका है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चौबे ने कहा ​कि 2023 में 75 सीटों के साथ एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। मंत्री चौबे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी आए फर्क नहीं पड़ेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर केवल 8 महीने का समय बचा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सियासी और जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश में है। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा वोटबैंक ओबीसी वर्ग से आता है। माना जाता है कि वह वोटर छत्तीसगढ़ में विनिंग फैक्टर के रूप में होता है। ऐसे में भाजपा ओबीसी वर्ग को साधने में जुट गई है। जिसका नतीजा अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष और नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाने के रूप में भी देखा जा सकता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply