कुसमी, 07 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी में आज शनिवार के सुबह सुबह लोगो नें जबरजस्त ठंठ से गिरे पाला की तस्वीरो को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया, दरसल जानकारी के मुताबिक आप पाठको को बता दे कि पिछले कई दिनो से कुसमी सामरी पाठ क्षेत्र में काफी ठंठ पड रही है कुछ दिनो से मौसम में बदलाव की वजह से आसमान में बादल भी छाये हुये थे लेकिन जैसे ही बादल छटे तो ठंठी ठंठी हवाओ के साथ जमकर कुसमी क्षेत्र में पाला भी गिरा और फिर यह खुबसूरत सी तस्वीर एक प्रकृति प्रेमी नें सुबह सुबह मोर्निक वाक के दौरान हाईस्कुल मैदान का खींचा जहाँ तस्वीर में हाईस्कुल मैदान में चारो तरह पाला ही पाला से मैदान पुरा सफेद नजर आ रहा था,गौरतलब है की कुसमी सामरी पाठ पहाडी क्षेत्र होने की वजह से अन्य जगहो की अपेक्षा यहाँ पर कुछ ज्यादा ही ठंठ पडता है कुसमी नगर पंचायत का कुछ क्षेत्र पहाड में ही बसा हुया है जिससे यहाँ की प्रकृति काफी सौदर्य से भरी हुई दिखती है और प्रकृति प्रेमी भी इस खुबसूरत से छोटे से शहर को काफी प्रसंद करते है।
