पहली बार युद्धाभ्यास में लेंगी भाग
नई दिल्ली, 07 जनवरी,2023 (ए)।भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट जापान में होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में पहली बार हिस्सा लेंगी। वे हवाई युद्धाभ्यास में भारतीय दल का हिस्सा होंगी। स्मड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और एसयू-30एमकेआई उड़ाती हैं, वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी।
जानकारी के अनुसार इससे पहले फ्रांसीसी वायु सेना के अलावा भारत आने वाली विदेशी सेनाओं के दलों के साथ इन महिला पायलटों ने युद्धाभ्यास में भाग लिया है। हालांकि, यह पहली बार है कि जब वे किसी विदेशी जमीन पर अपना रण-कौशल दिखाएंगी। वायुसेना की पहली तीन महिला पायलटों में से एक स्मड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी युद्धाभ्यास में प्रतिभाग करने के लिए जल्द ही जापान रवाना होंगी। अवनी की बैचमेट स्मड्रन लीडर भावना कंड ने एसयू-30एमकेआई को भारतीय हथियारों से लैस सबसे घातक और बेहरतीन प्लेटफार्म करार दिया।
16 जनवरी से शुरू होगा युद्धाभ्यास
वायु सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ‘वीर गार्जियन 2023’ 10 दिवसीय युद्धाभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र व सयामा में इरुमा एयर बेस पर आयोजित किया जाएगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …