नई दिल्ली@14 दिन की हिरासत में भेजा गया नशेड़ी शंकर

Share


फ्लाइट में किया था महिला पर पेशाब
नई दिल्ली, 07 जनवरी,2023 (ए)।
पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसकी पुलिस हिरासत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से पूछा, पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करो। कायदे से चलो।
बता दें कि मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। उसकी गिरफ्तारी अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो द्वारा निकाले जाने के एक दिन बाद हुई है।
आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
पेशाब कांड पर एयर इंडिया की कार्रवाई, पायलट-क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटाया,सीईओ ने मांगी माफी
एयर इंडिया विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले में एकपायलट सहित चार क्रू मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा जब तक इस मामले की जांच चल रही है तब तक पायलट और क्रू मेंबर्स उड़ान नहीं भर पाएंगे। इससे पहले आरोपी शंकर मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान महिला यात्री पर एक यात्री के पेशाब करने की ‘निंदनीय घटना’ के लिए माफी मांगी। इसके साथ ही एअर इंडिया के सीईओ ने कहा कि उड़ान के एक पायलट, कैबिन स्टाफ के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि एअर इंडिया इस घटना के बाद उड़ान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा करेगी।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply