नगरी, 06 जनवरी 2023 (ए)। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल का दिनांक 09/01/2022 एवं 10/01/2022 को सिहावा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपा है। जिसमें हेलीपैड स्थल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं आम जनता की बैठक व्यवस्था, हितग्राही हेतु भोजन व्यवस्था, राज्य स्तरीय अधिकारियों के लिए, अन्य अतिथियों एवं सीएम के निजी स्टॉफ के रुकने हेतु आवश्यक व्यवस्था, घोषणा एवं निर्देश लेखन, विश्राम गृह, विश्राम हेतु छात्रावास, जनप्रतिनिधि समाज प्रमुख एवं जन सामान्य के लिए भेंट की व्यवस्था,भूमिपूजन/ लोकार्पण हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजना में सामग्री वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मंदिर दर्शन, प्रवेश पास वितरण, फूल माला एवं माल्यार्पण हेतु माला की व्यवस्था, मंच संचालन,रेस्ट हाउस में कंप्यूटर संचालन की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे गए है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …