कोरबा,@कोरबा कलेक्टर बढ़ती ठंड को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पहुंचकर बेसहारा लोगों को रैन बसेरा में ठहराने के दिए निर्देश

Share

कोरबा, 06 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में दो दिनों से शीतलहर चलने से ठंड से लोगों का बुरा हाल हो रहा है यहां तक कि कोरबा कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी भी करा दी है ढ्ढ बढ़ते ठंड को देखते हुए देर रात कोरबा कलेक्टर संजीव झा अपने अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरे और रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि का दौरा कर वहां पर रह रहे बेसहारा लोगों की सुध ली कोरबा कलेक्टर ने सभी को कंबल का वितरण करते हुए उनके भोजन की व्यवस्था की साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी को रैन बसेरा में ले जाकर ठहराया जाए। कोरबा कलेक्टर ने बताया कि रात में बढ़ते ठंड को देखते हुए वह चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही खुले में रह रहे लोगों की रहने की व्यवस्था के साथ कम्बल वितरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि ठंड से किसी प्रकार के कोई अप्रिय घटना ना हो गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अभी भी प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है यह लहर विगत 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply