नई दिल्ली @प्रधानमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र मिशन में भारतीय महिला शांति सैनिकों के तैनाती की सराहना की

Share


नई दिल्ली , 06 जनवरी 2023 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अबेई में तैनात होने वाली सबसे बड़ी भारतीय महिला यूएनए शांतिरक्षक दल की भागीदारी की सराहना की। मोदी ने ट्वीट किया, यह देखकर गर्व होता है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भारत की सक्रिय भागीदारी की परंपरा रही है। हमारी नारी शक्ति की भागीदारी और भी सुखद है। प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय के लोक प्रशासन के अतिरिक्त महानिदेशालय के ट्वीट पर यह जवाब दिया।
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया था- हैशटेग इंडियन आर्मी ने हैशटेग अबेई, हैशटेग यूएनआईएसएफए में हैशटेग संयुक्तराष्ट्र मिशन में महिला हैशटेग शांतिरक्षकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी को तैनात करती है। टीम यूएन के झंडे के तहत अत्यधिक परिचालन और चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक में महिलाओं और बच्चों को राहत और सहायता प्रदान करेगी
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महिला शांति सैनिकों की पलटन को संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल, अभय (यूनिस्फा) में भारतीय बटालियन के हिस्से के रूप में अबेई में तैनात किया जाएगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply