मनेंद्रगढ़ एमसीबी 6 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी एमसीबी जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने कांग्रेस के राजभवन घेराव को नौटंकी करार देते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों के जवाब देने के बजाए राजभवन को निशाने पर लेकर मुख्यमंत्री नौटंकी कर रहे हैं। लंबित भर्ती, नियुक्ति के सवाल मे छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के भेंट मुलाकात में युवाओं द्वारा पूछे जाने पर भी जवाब देने के बजाए उन्हे डांट फटकार के बैठा देते है। भूपेश बघेल आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आप कुछ कहते हो, विधानसभा में कुछ और मीडिया में कुछ अलग ही बयान देते हो या तो आप अपने ही में स्पष्ट नहीं हैं या जान बूझ कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हो। नीतिगत मामले में उचित उपाय निकालने की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सरकार में रहते हुए भी अराजक रवैया केवल नौटंकी मात्र है।
सवालों से भागने का नया हथकंडा है रैली
मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने कहा कांग्रेस की महारैली को उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैली अराजकता और कुशासन की एक कड़ी मात्र बताया। उन्होंने कहा प्रश्नों का जवाब देने से भागने के बजाए भूपेश बघेल ने रैली का रास्ता लेकिन संवैधानिक संस्थाएं दबाव से कार्य नही करती, संविधान और नियम से कार्य करती। कितना भी कर लीजिए, जवाब आपको देना ही पड़ेगा। छत्तीसगढिया युवाओं को आरक्षण और सतत व्यवस्था चाहिए। न तो अंतरिम राहत लाने और न ही खुली चर्चा कर के जिम्मेदार प्रशासक की तरह स्थायी हल खोजने की आपकी नीयत ही नहीं दिखती। आप छत्तीसगढिया युवाओं के भविष्य में आग लगा कर राजनैतिक रोटी सेंकना चाहते या लेकिन छत्तीसगढ़ कि जनता भली भांति समझ गई है जिसका करारा जवाब जनता आने वाले समय मे आपको देगी।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …