लखनऊ,06 जनवरी 2023 (ए)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना और जीएसटी सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर तीखा हमला किया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दो भारत हैं – एक किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और बेरोजगार युवा और दूसरा 200-300 लोग जिनके पास देश की संपत्ति है।
गांधी के नेतृत्व में यात्रा गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश से यहां पहुंची। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की उच्च बेरोजगारी दर को लेकर भाजपा नीत हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा। जब भीड़ में से किसी ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की दर 38 फीसदी है, तो गांधी ने कहा, “21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी में चैंपियन है, आपने सबको पीछे छोड़ दिया है।” गांधी ने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नीतियां नहीं हैं, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट करने के हथियार हैं। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले मुझे समझाओ कि अग्निपथ योजना क्या है। भाजपा के लोग कहते हैं कि वे देशभक्त हैं, मुझे उनकी देशभक्ति समझाओ।
