अंबिकापुर, 06 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करके, अनगिनत जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब, सरगुजा द्वारा वर्ष 2023 के प्रथम दिवस से ही स्थानीय जिला अस्पताल, अम्बिकापुर स्थित रक्त कोष में प्रति दिन रक्त दान करवाया जा रहा है। आज इस मुहीम के चौथे दिन नरेंद्र कुमार सिंह ,पाँचवे दिन नरेश और छठवे दिन श्री विवेक कीर्तनिया जी द्वारा रक्त दान किया गया। इनका रक्त समूह ‘ओ’ पॉजिटिव है। रेड क्रास सोसाइटी, सरगुजा के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत, सरगुजा के उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जी द्वारा भी लगातार नागरिकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं जिससे पर्याप्त मात्रा में सभी रक्त समूहों का रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलध रहे। इस रक्त दान कार्यक्रम का नेतृत्व राजीव युवा मितान क्लब, सरगुजा के जिला समन्वयक श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन रक्तदान पश्चात सर्टिफिकेट देकर समस्त रक्त दाताओं का सम्मान भी किया जाता है।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव और क्लब के जि़ला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह ,राजा तिवारी ,आशीष श्रीवास्तव,रोशन कनोजिया,विकास केशरी , प्रिंस विश्वकर्मा,आशीषशील,शशि ,दीपक ,ऋषि गुप्ता ,अखिल मानिकपुरी , अभय गुप्ता उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …