मनेंद्रगढ़@क्या पुलिस भाजपाईयों का दुश्मन और कांग्रेसियों का है भाई?:-देखे पूरा VIDEO

Share

क्या पुलिस नगरपालिका उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर करेगी अपराध दर्ज?

रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़ 5 जनवरी 2023(घटती-घटना)। पुलिस का रवैया भाजपा नेताओं को लेकर दुश्मन की तरह रहा, एक तरफ कांग्रेस नेता जब भाजपा नेताओं को गाली दे रहे थे तब पुलिस कांग्रेस नेताओं को प्रेम से समझाने की कोशिश कर रही थी वहीं विरोध कर रहे कांग्रेसियों की गाली सुन रहे भाजपा नेताओं को पुलिस बलपूर्वक धकेल रही थी। पुलिस सत्ताधारी दल की पूरी तरह हिमायती बनी हुई थी वीडियो में देखा जा सकता है। क्या पुलिस नगरपालिका उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर करेगी अपराध दर्ज या फिर सिर्फ सीधे-साधे और मजबूर लाचार लोगों के लिए कानूनी कार्रवाई करना चाहती है मनेंद्रगढ़ पुलिस।
सदैव विवादों में बने रहने वाले मुरारी तिवारी इन दिनों एक नए विवाद को जन्म देकर फिर सुर्खियों में बना हुआ है, प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद इसके पैर जमीन पर नहीं पढ़ रहे हैं कहीं नहीं कहीं किसी न किसी कारण से अपनी तीखी और बेसुरी वाणी के कारण लगातार सुर्खियों में बना रहना इसकी आदत सी हो गई है हर जगह विवाद को जन्म देने वाला सत्ता के नशे में चूर मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका का उपाध्यक्ष मुरारी तिवारी बीते बुधवार को नेशनल हाईवे 73 मे सरेआम गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, मौके पर मौजूद अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर निरीक्षक तहसीलदार की मौजूदगी में गंदी अश्लील विभत्स, गालियां देकर नियम के विपरीत हो रहे पेंटिंग कार्यों को सही साबित करने का प्रयास करने की एक नाकाम कोशिश करते देखा गया हैं, सिर्फ और सिर्फ अपनी बात मनवाने की फिराक में रहने वाला यह शातिर नेता का विवादों से पुराना नाता रहा है।

घटना की काफी निंदा हो रही और कांग्रेस पार्टी के संस्कार पर उंगली उठ रही
ज्ञात हो की विधायक समर्थक वॉल पेंटिंग का कार्य सुनियोजित तरीके से कर रहे थे जिसका विरोध स्थानीय भाजपा नेताओं ने किया, जिसको लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को शिकायत की और वॉल पेंटिंग नहीं किए जाने की मांग की, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक का करीबी बनने की मनसा रखते हुए बड़नगर नगरपालिका का उपाध्यक्ष मुरारी तिवारी बौखला गया और विपक्ष को गंदी गंदी गालियां देने लगा, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी की छवि काफी खराब हुई है गांधीवादी विचारधारा वाली पार्टी में ऐसे उपद्रवी तत्व सार्वजनिक स्थान पर प्रशासन के बड़े छोटे अधिकारियों के सामने जिस तरह से गाली-गलौच और उद्दंडता उपाध्यक्ष द्वारा की गई है जिसको लेकर आम जनों में बढ़ा आक्रोश व्याप्त है बताया जाता है कि मौके पर कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था जो इस समय सोशल मीडिया में काफी एक्टिव दिख रहा है सभी ने घटना की काफी निंदा की है किसी ने कांग्रेस पार्टी के संस्कार बताए हैं तो किसी ने यह कहा है कि आगामी चुनाव में इसका जवाब पार्टी को मिल जाएगा तो किसी ने यह कहा कि यह गांधीवादी पार्टी तो नहीं हो सकती गांधीजी के वे सिद्धांत जिसमें एक गाल में झापड़ मारने से दूसरे गाल देने की बात कहने वाले गांधीवादी विचारधारा के नहीं हो सकते,मुरारी तिवारी के ऐसे कृत्य से कहीं नहीं कहीं आगामी विधानसभा में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
2 विधायकों के बीच की खींचातानी तो नहीं है इस विवाद की जड़?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों क्षेत्र के 2 विधायकों के बीच चल रही खींचातानी का भी मूल कारण इसी को माना जाता है यह व्यक्ति अपने फायदे के लिए समय-समय पर इन दोनों नेताओं का इस्तेमाल बखूबी करता आया है, बताया यह भी जाता है कि यह व्यक्ति बड़े शातिर अंदाज से दोनों विधानसभा क्षेत्र की सभी निर्माण एजेंसियों पर लगातार दबाव बनाता है और खुद और अपने पूरे परिवार को निर्माण एजेंसी सहित पंचायत के निर्माण सामग्रियों की सप्लाई डायरेक्ट करता और करवा रहा है, नहीं लेने पर अधिकारियों से उन छोटे जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मियों को धमकाता है ये और इसका परिवार दिन-रात सभी ग्राम पंचायतों में घूम कर गिट्टी रेट सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्रियों की सप्लाई का कार्य बड़े जोर शोर से कर रहा है, नहीं लेने पर कई पंचायतों का इसने अपने प्रेशर से भुगतान की जाने वाली राशि रुकवा रखा है जिसको लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र में इसके खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है, कहने को तो दबी जुबान लोग यदि कहने लगे हैं कि इस बार यदि कांग्रेस पार्टी को दोनों विधानसभा में मतदान में नुकसान होता है तो उसका पूर्णरूपेण जिम्मेदार यही व्यक्ति होगा, यदि कांग्रेस पार्टी इस के रवैए में परिवर्तन नहीं लाती तो आगामी विधानसभा में इस पूरे क्षेत्र से इस व्यक्ति के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply