?????????????????????????????????????????????????????????

बैकुण्ठपुर@क्या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है?

Share

  • क्या नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आंख मूंदे बैठे हैं?
  • नगर पालिका बैकुंठपुर कि सीएमओ की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है,शिकायतों का दौर जारी
  • नगरपालिका अधिकारी के द्वारा बैकुंठपुर में स्ट्रीट लाइट स्थापन कार्य निविदा में की गई मनमानी को लेकर कलेक्टर से हुई शिकायत
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिर्फ एक लाख के अंदर काटती है चेक आखिर कहां जाता है यह पैसा?
  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी के घर निर्माण में लग रहा है बैकुंठपुर नगरपालिका का पैसा:सूत्र
  • बैकुंठपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूरे कार्यकाल में होती रही शिकायत फिर भी प्रतिनिधियों की बरसती रही मेहरबानी

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 5 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगरपालिका बैकुंठपुर में जब से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने पदभार संभाला है तभी से वह शिकायतों को लेकर सुर्खियों में चली आ रहीं हैं और अपने मनमाने कार्यों को लेकर विवादों में भी घिरी रही हैं फिर भी ना जाने किस बड़े नेता की मेहरबानी उनपर बनी हुई है और वह नगरपालिका में टिकी हुई हैं इनके ऊपर कई तरीके के आरोप लगे और कलेक्टर से लेकर तमाम मंत्रियों व विधायकों को शिकायत भी हुई पर कार्यवाही शून्य रही। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर की मनमानी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा लगातार शिकायतों से इनका नाता हो गया है, चाहे वह निविदा में मनमानी का हो या फिर अपने नगरपालिका क्षेत्र में एक लाख से नीचे का चेक काट काटकर अपने हितैषियों को लाभ पहुंचाने का मामला हो, एल्डरमैन तक इनके विरोध में धरने पर बैठ चुके हैं सूत्रों का तो यह भी मानना है कि नगरपालिका के पैसे से ही करोड़ों का घर इनका बनकर तैयार होने वाला है आय से ज्यादा संपçा के मामले में भी इन पर जांच होनी चाहिए। फिलहाल अभी ताजा मामले की शिकायत पर गौर किया जाए तो कोरिया कलेक्टर को आरपी जायसवाल नाम के व्यक्ति ने शिकायत करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के निविदा क्रमांक 1920 के कार्य घड़ी चौक की तरफ से बाजार होते हुए महलपारा बैकुंठपुर तक स्ट्रीट लाइट स्थापन कार्य एवं वार्ड क्रमांक 3 में फिल्टर प्लांट मेन रोड से खुटनपारा रोड होते हुए एसईसीएल तिराहे तक स्ट्रीटलाइट्स स्थापन कार्य हेतु आहूत किया गया था इस निविदा में भी नगरपालिका मुख्य अधिकारी द्वारा मनमानी की गई है जिसकी शिकायत कोरिया कलेक्टर से हुई है।
शिकायतकर्ता ने कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की है की नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के निविदा क्र. 1920/नपापरि/ लो.नि./ 2022 के कार्य क्रमांक 05 एवं 06 घड़ी चौक तिराहा से बाजारपारा होते हुये महलपारा बैकुण्ठपुर तक स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य एवं वार्ड क्र003 फिल्टर प्लांट मेने रोड से खुटनपारा रोड होते हुये एसईसीएल तिराहा तक स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य के लिये आहूत निविदा में मनमानी किये जाने के संबंध में। शिकायतकर्ता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि इनके द्वारा मनमाने ढंग से अपने चहेते ठेकेदार के पक्ष में प्रक्रिया विहिन तरीके से निविदा प्रपत्र मे मापदण्डो की अनदेखी कर कार्यादेश जारी किया है, उक्त निविदा के लिये कार्य के लिये शिकायतकर्ता ने एसओआर से 12 से 14 प्रतिशत कम दर पर कार्य करने के लिये निविदा प्रपत्र जमा किया गया था इसके विपरीत एसओआर से 14 से 16 प्रतिशत अधिक दर पर चहेते ठेकेदार को कार्यादेश जारी कर दिया गया है और इस संबंध में परिषद से जानकारी मांगने पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हठधर्मिता से ग्रसित है और उन्होने यह भी कहा है कि मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ सकता नगरपालिका में मैं अपने अनुसार कार्य करूंगी इस प्रकार निविदा में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और चहेते ठेकेदारों को उपकृत किया जा रहा है जो सूक्ष्म जांच का विषय है। शिकायतकर्ता कोरिया कलेक्टर से अनुरोध है करते हुए मांग की है कि निविदा की जांच कराया जाकर मनमाने ढंग से जारी कार्यादेश को निरस्त की जायें।
सीएमओ की मनमानी पर आखिर क्यों किसी का लगाम नहीं?
बैकुंठपुर नगरपालिका की सीएमओ की मनमानी पर कोई लगाम लगा पाने में समर्थ नहीं हो पा रहा है,क्या अध्यक्ष क्या उपाध्यक्ष क्या जिले के वरिष्ठ अधिकारी,सीएमओ की शिकायत होती रहती है और वह मनमानी करती रहती हैं। अब इनके ऊपर किस बड़े नेता की कृपा बरस रही है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इनके रहते अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष की भी परिषद में नहीं चलती यह बताया जा रहा है। सीएमओ अपनी मनमानी करती रहती हैं और सभी देखते रहते हैं। कई बार जिले के कलेक्टर से भी इनकी शिकायत हुई लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे साबित होता है कि इनका जुगाड़ तगड़ा है।
नगरपालिका बैकुंठपुर को कई बार पहुंचा चुकी हैं बड़ा आर्थिक नुकसान?
बैकुंठपुर नगरपालिका की सीएमओ नगरपालिका बैकुंठपुर को कई बार बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा चुकी हैं और जिसकी भी शिकायत ऊपर तक हुई है लेकीन उसके बावजूद इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही इनकी मनमानी रुक सकी है। इनकी मनमानी देखकर यही लगता है कि इनके कार्यों पर सभी की मौन सहमति है और सभी की मिलीभगत इसमे शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply