अंबिकापुर,@आदिवासी हिंदू उरांव समाज की कार्यकारिणी घोषित, सनातन परम्परा को बचाए रखने का लिया संकल्प

Share


अंबिकापुर, 05 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। आदिवासी हिंदू उरांव सरगुजा की बैठक पटेलपारा स्थित उरांव सामाजिक भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसहमती से समाज में सक्रिय डॉक्टर आजाद भगत को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर डॉक्टर भगत ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने पूर्वजों की परम्परा का निर्वहन करना है। किन्तु आज समाज में कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। समाज को समाजविरोधी तत्वों द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों से बचाए रखना हम सभी की जि़म्मेदारी है। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें उपाध्यक्ष- निशिकांत भगत, जवाहर लाल उरांव, कलमू लकड़ा, धन सिंह उरांव, चक्रधारी निकुंज, शिवनारायण भगत सचिव- दिलीप एक्का, सह सचिव- संजय भगत, सुरेन्द्र तिर्की, सतेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष-उमाशंकर खलखो, सह कोषाध्यक्ष- देवनारायण भगत, बालकेश्वर तिर्की कार्यालय प्रमुख- बंशीधर उरांव, प्रदीप एक्का, मीडिया प्रभारी-सुशील बखला, आकाश प्रधान, महिला प्रमुख- बाल मुनी प्रधान, सह प्रमुख-कान्ति भगत, ममता भगत, अंजना भगत, युवा प्रमुख- पूर्णाहुति भगत, सह प्रमुख -ओम प्रकाश तिर्की, रविकान्त उरांव, मानसून भगत, सचिन भगत, उमेश कि¸स्पोट्टा, समाज प्रवक्ता- इंदर भगत, अंकित तिर्की, बैगा- मान केश्वर भगत, जगना राम प्रधान, टेक राम विधि सलाहकार- अंजली मिंज, ईश्वरी तिग्गा, राज किशोर खलखो, जिला संरक्षक- सरोज मिंज, नाथूराम भगत, बंधू राम भगत, बंदे राम बैरागी, ब्रिज किशोर भगत, राम केश्वर राम का नाम शामिल है। इस अवसर पर बिहारी लाल तिर्की, ललिता तिर्की, राम भगत, सुनीता भगत, सुमित्रा, रंजीता भगत, कमला भगत ,श्वेता प्रधान, ठुनकी भगत लक्ष्मी भगत, कमुन भगत सहित सैंकड़ों की संख्या में उरांव समाज के सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply