सूरजपुर@रीपा अंतर्गत रूचि की अभिव्यक्ति जमा किये जाने की तिथि 11 जनवरी तक

Share

  • संवाददाता –
    सूरजपुर, 05 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत जिले 6 विकासखंडों के 12 ग्राम पंचायतों में विभिन्न लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना किया जाना है। उद्यमों की स्थापना उद्यमियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्य, बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिंकेज के मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है।
    इस हेतु तकनीकी सहायता एजेंसी के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक संस्था, फर्म, कंपनी से मोहरबंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति 4 जनवरी 2023 दोपहर 12.00 बजे तक आमंत्रित किये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था। उक्त हेतु रूचि की अभिव्यक्ति जमा किये जाने हेतु समय सीमा बढ़ाकर 11 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित की जाती है। प्राप्त रूचि की अभिव्यक्ति उस दिन अपरान्ह 2 बजे जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के समक्ष खोली जाएगी नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी पूर्व अनुसार जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल एवं जिले के बेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यद्बह्म्ड्डद्बश्चह्वह्म्.द्दशह्ल.द्बठ्ठ पर उपलध है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply