मरवाही , 05 जनवरी 2023 ( ए )।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वनमण्डल के ग्राम झिरनापोड़ी में एक बार फिर सफेद भालू नजर आया। भालू लैंड के नाम से प्रदेश में मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 माह पहले भी मरवाही वन परिक्षेत्र के माडाकोड गांव के पास सफेद भालू दिखाई दिया था। कुछ ग्रामीणों की नजर सफेद भालू पर पड़ी, तो उन्होंने मोबाइल कैमरे से सफेद भालू का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सफेद भालू के साथ एक काला भालू भी गांव से लगे खेतों में चहलकदमी करता नजर आया।
