रायपुर , 05 जनवरी 2023 ( ए )। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विधानसभा के विधायक शैलेष पांडेय को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें चुनाव में चार विधानसभाओं का पर्यवेक्षक बनाया गया है। जिसमें अगरतला (सामान्य), रामनगर (सामान्य), टाउन बोर्डोवली (सामान्य), बनामालीपुर (सामान्य) शामिल हैं। इन सीटों पर विधायक शैलेष पांडेय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।
