अलवर @गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर 2 लोगों ने की फायरिंग

Share


अलवर ,05 जनवरी, 2023 (ए)। राजस्थान के अलवर के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए आए गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर 2 लोगों ने फायरिंग की। अलवर के बहरोड़ के जिला अस्पताल में कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर गुरुवार को पपला गुर्जर- जसराम गुर्जर गैंग के गुर्गों ने फायरिंग कर दी7 गोलियां विक्रम उर्फ लादेन को तो नहीं लगी, लेकिन अस्पताल में इलाज कराने आईं 2 महिलाओं के पैरों में गोली लगी है, फिलहाल महिलाएं खतरे से बाहर हैं।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply