नई दिल्ली, 05 जनवरी,2023 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देते हुए 30 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रैन की शुरुआत के बाद कुछ लोगों द्वारा विरोधस्वरूप इस पर पत्थरबाजी की गई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। रेलवे ने वंदेभारत एक्सप्रेस के पत्थरबाजों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन के रेक में लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा लिए गए वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर ये पहचान की गई है। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के रास्ते में मालदा के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के आरोपी की पहचान हो गई है। इसके बाद अब रेलवे सुरक्षा बल ने राज्य जीआरपी के साथ मिलकर धर पकड़ की करवाई शुरू कर दी है। रेलवे अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का दबाव बनायेगा।
