सबरूम (त्रिपुरा)@1 जनवरी 2024 को अयोध्या में तैयार मिलेगा राम मंदिर

Share


सबरूम (त्रिपुरा) , 05 जनवरी,2023(ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राम मंदिर से जुड़ी बड़ी घोषणा की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में 1 जनवरी, 2024 को राम मंदिर तैयार मिलेगा। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की ‘तारीख नहीं बताएंगे’ टिप्पणी पर तंज कसते हुए, यह बड़ा ऐलान किया।
शाह ने राहुल गांधी को दिया जवाब
अमित शाह ने दक्षिण त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, मोदीजी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया। पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया और मंदिर का निर्माण शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे…तारीख नहीं बताएंगे। आज, राहुल गांधी और सभी को यह सुनना चाहिए कि 1 जनवरी, 2024 को अयोध्या में लोगों के लिए विशाल और आसमान छूता मंदिर तैयार होगा।
5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी और तभी से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फैसला
देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (वर्तमान में सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 9 नवंबर, 2019 को सर्वसम्मति से अपना फैसला सुनाया था कि अयोध्या में वह भूमि जहां कभी बाबरी मस्जिद थी, रामलला की है। इस फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply