रायपुर @गरीबों के सस्ते घर बेच रही है कांग्रेस सरकार

Share


रायपुर , 04 जनवरी 2023 (ए)। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर नगर निगम क्षेत्र में गरीबों के लिए विभिन्न विकास योजना अंतर्गत निर्मित मकानों का मामला विधानसभा में उठाते हुए पूछा कि रायपुर नगर क्षेत्र में किन-किन योजनाओं के तहत किन-किन स्थानों पर कितने आवास का निर्माण किया जा रहा है? रायपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर जमीन और मकान योजना, बीएसयूपी के तहत कितने-कितने आवास अब तक बने हैं और कितने मकान निर्माणाधीन है? 2019 से लेकर अब तक योजना अनुसार कितने मकान बने हैं? योजनाओं के आवास आबंटन के संबंध में कोई सूची बनाई गई है, कितने लोगों के सूची बनी है और कितने को योजना का लाभ दिया गया है और कितने प्रतीक्षा सूची में है? कितने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम, द्वतीय, तृतीय एवं चतुर्थ çक़स्त का भुगतान नही किया गया है? क्या मकान आवंटन को लेकर कोई शिकायत प्राप्त हुई है यदि हां तो उसकी जांच कराई गई जांच में क्या-क्या फायदे और किन-किन अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई की गई है?
नगरीय प्रशासन मंत्री ने उत्तर में बताया कि रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एएचपी के अंतर्गत वर्ष 2019 से 11581 आवास बनने थे पर अभी तक सिर्फ 2982 आवास बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी के तहत 11982 मकान बनने थे पर 4525 मकान ही बन पाया है। प्रदेश के शहरी क्षेत्र में 1 लाख 22 हजार 371 मकान स्वीकृत है जिसमे 26010 मकान की पूर्ण हुआ है 96 हजार 361 मकान अपूर्ण है।
अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि रायपुर शहर में गरीबों के लिए बने मकान आवंटन में संगठित भ्रष्टाचार किया जा रहा है अपात्र लोगों को मकान दिया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply