कोरबा@पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारी को कॉप ऑफ,द मंथ से किया गया सम्मानित

Share

कोरबा, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ” कॉप ऑफ द मंथ “पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। एसपी संतोष सिंह द्वारा पदस्थापना के समय से ही अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है। इसी कड़ी में माह दिसंबर 2022 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अलग-अलग जिम्मेदारी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया। बालको थाना व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष चंद्र नागर, आरक्षक तनवीर खान जिला विशेष शाखा, महिला प्रधान आरक्षक सावित्री कोर्राम, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर दर्री थाना, आरक्षक अमर सिंह खारिया थाना श्यांग , आरक्षक मनोज मारकंडे रक्षित केंद्र, गंभीरतम अपराधों में अहम सुराग देकर सुलझाने में सहयोगी डॉग बाघा के ट्रेनर आरक्षक (डॉग मास्टर) सुनील गुप्ता रक्षित केंद्र , आरक्षक रितेश देवांगन थाना पाली सभी को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कॉप ऑफ मंथ के पुरस्कार से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया है ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply