कुसमी, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले का कुसमी विकासखंड क्षेत्र में पड़ रही है कड़ाके की ठंठ आज बुधवार की सुबह भी प्रकृति कोहरे से ढकी दिखी तो वही सड़क में कुछ दूरी पर कोहरे की वजह कुछ नही दिख रहा था वाहन चालक वाहन की लाईट जलाकर सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाते नजर आये ,कुसमी में पेड़ पौधे खेत खलिहान सब कोहरे से ढके दिखे,आज सुबह काफी देर तक कोहरा छाया रहा,आज बुधवार दिनभर में ज्यादातर बादल आसमान में छाया रहा और इसी बीच कुछ कुछ समय के लिये हल्की धुप भी लोगो को मिली,लेकिन पिछले दो तीन दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से काफी ठंठ बढ़ गई है यानी यह कह सकते है कि लोग इन दिनों सर्दी की सितम से परेशान है, दिनभर ज्यादातर लोग गर्म कपड़ों में नजर आये,वही जिला प्रशासन ने भी अभिभावकों की तरह कार्य करते हुये अभी के वक्त बढ़ी ठंठ को देखते हुये स्कूलों में छुट्टियां दे दी है ताकि छात्र छात्राओं को इस कड़ाके की ठंठ में परेशानी नही उठानी पड़े साथ ही स्कूली बच्चों के स्वाथ्य पर भी इस कड़ाके की ठंठ का असर न पड़े ।
Check Also
सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …