कोरबा@विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने 01 से 15 जनवरी तक शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद का किया आयोजन

Share


कोरबा, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान सरस्वती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर ने बताया के विद्दा भारती एक अखिल भारतीय शिक्षा सन्स्थान है, जिससे सम्बद्ध 1111 सरस्वती शिशु मंदिर छ.ग में संचालित हो रहे है ढ्ढ विद्दा भारती ने निरंतर शोध व अनुसन्धान के माध्यम से भारत केंद्रित समाजोन्मुखी शिक्षा पद्धति विकसित की है ढ्ढ भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा पद्धति 2020 में हमारी शिक्षा पद्धति की अनेक विशेस्ताओं का समावेश किया है । उन्होंने कहा के आज के आधुनिक परिवेश में कुटुंब व्यवस्था क्षीण हो रही है, परिवार छोटे हो रहे है, परिवार और समाज से मिलने वाले संस्कारों की प्रक्रियाएं भी कमजोर हो रही है, फलस्वरूप व्यक्ति अपने आपको सिमटता जा रहा है ढ्ढ अतः कुटुंब प्रबोधन, बालिका शिक्षा , नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता , अभावग्रस्त अपने बांधवों के प्रति संवेदनशीलता जगाने कार्य के उदेश्य से यह जन संवाद का आयोजन किया जा रहा है ढ्ढ इसमें पूर्व छात्र एवं पूर्व आचार्य के अलावा समाज के सभी वर्ग के नागरिको को जुड़ने का विनम्र आग्रह किया जा रहा है, जिससे देश में बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं को गढ़ना होगा जो हिन्दुत्वनिस्ट हो एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो ढ्ढ जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सफलतापूर्वक समना करते हुए अपने देश के सामाजिक जीवन को सामाजिक कुरीतियों शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने में सक्क्षम हो ढ्ढ अतः एसे युवाओं को गढ़ने का दायित्व आप सब के सहयोग एवं आशीर्वाद से सरस्वती शिशु/ विधा मंदिरों ने अपने कंधो पर लिया है ,जो निरंतर अपने धेय्य पथ पर बढ़ रहढ्ढ है ढ्ढ इस प्रेस वार्ता के दौरान जोगेश लम्बा , चंद्रकिशोर श्रीवास्तव एवं राजकुमार देवांगन उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply