अंबिकापुर,04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। 18वी राष्ट्रीय जम्बुरी जिला पाली राजस्थान हेतु जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 14 सदस्यीय टीम, राज्य प्रशिक्षण केंद्र झाँकी से 3 दिवसीय पूर्वाभ्यास शिविर के पश्चात आज रायपुर से राजस्थान पहुँचा, प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर शुभकामनावो के साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छाीसगढ़ के दल को किया विदा।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संघ अध्यक्ष पपिन्दर सिंह ने बताया कि 4 सालों के बाद लगाने वाले स्काउटिंग के सब से बड़े आयोजन, 18वी राष्ट्रीय जम्बुरी जिला पाली राजस्थान में जिला प्रभारी स्काउटर एस के सिसादरी वासन के नेतृत्व में सेंट जेवियर्स स्कूल अम्बिकापुर से स्काउट्स रोहित बड़ा, राजकुमार,हिमेश किंडो, आनंद रक्सेल, हाई स्कूल बोदा बतौली से स्काउट जेम्स कुजूर, रामू खलखो, जिला गाइड प्रभारी अंजना प्रजापति के नेतृत्व में होली क्रॉस स्कूल हिंदी मीडियम से गाइड यांत्रि राजवाड़े, अनुप्रिया टोप्पो, सुमन, कुसुमलता राजवाड़े, हाई स्कूल बोदा से गाइड रितु सिंह, सीमा नागेश का चयन जिले की ओर से हुआ हैं, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि 04 से 10 जनवरी तक आयोजित इस 7 दिवसीय राष्ट्रीय जम्बुरी में पूरे भारत के साथ अन्य देशों के प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स शामिल होंगे और अपने स्काउटिंग योग्यताओं के हिसाब से प्रदेश के दल के रूप में प्रतियोगितावो में भाग लेंगे, जिला संघ सरगुजा टीम को छाीसगढ़ राज्य आयुक्त शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला सचिव महेंद्र सिंह, जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षक मनीष गुप्ता गाइडर पुष्पिका मिंज, मनीषा तिर्की के साथ जिले एवं लॉक के सभी पदाधिकारीयो, विद्यायल के प्राचार्यो एवं अन्य स्काउटर्स गाइडर्स ने शुभकामनाएं दी।
