अंबिकापुर, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के विधि
विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों ने प्राचार्य डा. एमएस अग्रवाल के निर्देशन एवं विधि विभाग के सहायक प्राधायक के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय अंबिकापुर में न्यायालीसित प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला न्यायालय स्थित विभिन्न कोर्ट में चल रही कार्रवाई का अवलोकन किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर के सचिव अमित जिंदल ने विद्यार्थियों को न्यायालीयन प्रक्रिया की विस्तृत से जानकारी दी।
