अंबिकापुर,@24 नग नशीले कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने नशीले कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 24 नग नशीले कफ सिरप जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान अंतर्गत लगातार कार्यवाही कर ड्रग तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा ड्रग तस्करो पर सतत नजर रखी जा रही थी, जो आज दिनांक को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुदरी बाजार के पास लाल रंग के थैला मे अवैध नशीला कफ सिरफ रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, तत्काल पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम प्रिंस गुप्ता उफऱ् गोधु साकिन चांदनी चौक अम्बिकापुर का होना बताया जो संदेही के पास थैला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर गवाहों की उपस्थिति मे तलाशी ली गया जो आरोपी के कजे मे रखे लाल रंग के झोला से 24 नग अवैध नशीला कफ सिरफ बरामद किया गया। उक्त कफ सिरफ के बारे मे आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से नशीला कफ सिरफ रखना और ग्राहक की तलाश करना बताया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध सदर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रआर विजय रवि, आरक्षक शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, रुपेश महंत, जयदीप सिंह, चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply