कोरबा@नशे में धुत युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर से की बदतमीजी, सुरक्षाकर्मी का तोड़ा फोन

Share

कोरबा, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवती ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से अभद्रता की। कर्मचारियों और निजी सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं बख्शा। वीडियो बनाने पर सुरक्षाकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पेट में गैस बनने पर इलाज के लिए युवकों के साथ युवती अस्पताल पहुंची थी। जहां कर्मचारियों के ड्रिप लगाते ही वह आक्रोशित हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवती नशे में चूर थी जिससे वह अपने इलाज के दौरान काफी हंगामा किया एवं मनढ्ढ करने पर डॉक्टरों और हस्पताल स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की ढ्ढ इस संबंध में कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply