मनेंद्रगढ़@गजब का है एमसीबी का पुलिस विभाग,सभी अखबारों में खबर छपने पर ही किसी मामले में लेंगे सज्ञान?

Share

  • क्या एक दो अखबार में खबर छपने पर नहीं है इनके यहाँ व्यवस्था किसी मामले में सज्ञान लेने का?
  • क्या एमसीबी पुलिस विभाग के अधिकारी टेक चुके हैं थाना प्रभारी के सामने घुटना?
  • एमसीबी जिले के पुलिस अधिकारी ने एक नेता के शिकायत करने पर नेता से ही पूछ लिया सवाल
  • अधिकारी ने कहा दो ही अखबारों में ही तो छप रहा है थाना प्रभारी की कारगुजारी,बाकी क्यों नहीं छाप रहे?
  • क्या दो अखबार झूठ छाप रहे हैं तो क्यों नहीं करते उन पर ही कार्यवाही?
  • थाना प्रभारी बिना वर्दी के घूम रहे क्या यह झूठ है या फिर थाना प्रभारी के निरीक्षक बनने पर पटाखे फोड़े गए यह झूठ है?
  • थाना प्रभारी की वजह से हो रही किरकिरी को बर्दाश्त करने को क्यों तैयार है पुलिस अधीक्षक एमसीबी?

रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़ 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ पुलिस विभाग में जो चल रहा है इससे शायद कोई ही अनजान हो यहां तक कि उच्च अधिकारी भी सारे मामलों से अनभिज्ञ हैं ऐसा मानना गलत होगा फिर भी ना जाने किस बात का भय है कि वह थाना प्रभारी की वजह से हो रही किरकिरी को नजरअंदाज करके भी उन पर अपनी मेहरबानी बरकरार रखें हुए हैं? ऐसा लग रहा उनके पास एक थाना से दूसरे थाना तबादला करने का अधिकार भी कोई छीन लिया गया है? चलिए उनका अधिकार क्षेत्र है इनको जो अच्छा लगता है वह करें, अधिकारी किस कदर मेहरबान है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब एक नेता ने अपनी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक को फोन लगाया और कहा कि कार्यवाही नहीं हो रही और लगातार उनके विरुद्ध खबरें प्रकाशित हो रही हैं जिसमें बिना वर्दी यही थाना प्रभारी ज्यादा देखे जाते हैं निरीक्षक बनने पर पटाखे जैसी बातें भी खबरों में प्रकाशित हुई, यदि नियम को देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक ही दो अखबारों में तो खबर छपी है बाकी लोग खबर क्यों नहीं छाप रहे? पुलिस अधिकारी का जवाब देने की वजह से सवाल पूछना कितना सही है कि आप समझ सकते हैं, अब लगता है पुलिस अधीक्षक जब सारी खबरें एक साथ सभी अखबारों में व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होंगी तभी कार्यवाही करेंगे, लगता है कानून व्यवस्था उनके लिए कोई मायने नहीं रखता?
ज्ञात होकी मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी जो पहले उप निरीक्षक थे और अब निरीक्षक पद पर पदोन्नति पा चुके हैं और अभी भी मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने के ही थानेदार बने हुए हैं कि कार्यप्रणालीयों को लेकर जब जब सवाल उठाए गए वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी तरह का कोई सज्ञान नहीं लिया और वह लगातार मनमानी करते रहे। मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी बिना वर्दी थाने सहित सभी उन जगहों पर भी देखे गए जहां जहां उन्हें वर्दी में होना था और बाकायदा यह बात सार्वजनिक भी हुई लेकिन विभाग पूरे मामले में मौन रहा और कुछ करने की बात तो दूर कुछ कहने से भी बचता रहा। थाना प्रभारी रहते हुए इनका कार्यकाल भी ऐसा नहीं रहा जो इन्हें जिला मुख्यालय का थाना प्रभारी बनाया जाए क्योंकि अवैध शराब और कबाड़ के व्यवसाय इस दौरान फलते फूलते रहे और लगातार यह बातें भी सार्वजनिक रूप से सामने आती रहीं। अपनी दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के साथ ही मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी लगातार एक ही थाने में पदस्थ रहे और विभाग के उच्च अधिकारियों की मजाल नहीं हो सकी की उन्हें अन्यत्र स्थानांतरित कर सकें। थाना प्रभारी विभाग के उच्च अधिकारियों से भी ऊंची पकड़ वाले हैं और उनकी पहुंच मुखिया परिवार तक है इसका भी वह बखान कर चुके हैं और शायद यही वजह है कि वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे डरते हैं और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
पत्रकारों के साथ चाय पीते हैं तो कैसे छपेगी खबर?
एक रिकॉर्डिंग के अनुसार थाना प्रभारी के सारे पत्रकारों से ऐसे संबंध है कि वह उनके साथ चाय पीते हैं, अब जिनके साथ चाय पिएंगे आखिर वो कैसे लिखेंगे उनके खिलाफ खबर? बीच में वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी जिसे लेकर भी खूब किरकिरी हुई थी, अब ना जाने 50 पत्रकारों से इनके के कैसे संबंध है जो खबरें नहीं लिख पाते? और कुछ जो लिख पाते हैं इनके निशाने पर रहते हैं।
कुछ दिन रुक जाइए हो जाएगा ट्रांसफर जल्द आने वाली है लिस्ट
नेताजी को पुलिस अधीक्षक कहते हैं परेशान न हों , जल्दी ही ऊपर से ट्रांसफर सूची जारी होगी और यह यहां से चले जाएंगे पर सवाल यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय आप ऊपर वाले के लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अपने जिले की कानून व्यवस्था बरकरार रहे इसे लेकर आप में क्षमता नहीं कि आप एक थाने से दूसरे थाने भी इन्हें स्थानतरण कर पाए क्या यह भी आपके अधिकार क्षेत्र के बाहर है ऐसा लगता है कि पुलिस अधीक्षक भी बेबस हो चुके हैं?


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply