अंबिकापुर, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजीव युवा मितान क्लब सरगुजा द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान मुहिम में दूसरे और तीसरे दिन भी रक्तदान किया गया। दूसरे दिन एकलव्य सिंह और तीसरे दिन राहुल पटेल द्वारा रक्तदान किया गया। लगातार 15 दिनों तक राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है और आगे जरूरत पड़ी तो यह मुहिम की अवधि बढ़ाई भी जाएगी। इस दौरान राजा तिवारी, निखिल विश्वकर्मा, अंशु गुप्ता, रोशन कनोजिया, प्रिंस विश्वकर्मा, शशि, दीपक, ऋषि गुप्ता, अखिल मानिकपुरी, अभय गुप्ता उपस्थित थे।
