अंबिकापुर@सरगुजा पुलिस ने ‘अर्पण एक आस’ के माध्यम से दिलाया गया चोरी का कीमती सामान

Share


अंबिकापुर, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।आईजी राम गोपाल गर्ग एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले के सभी थानो में ‘अर्पण एक आस’ आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर आमनागरिकों को राहत पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल, वाहन एवं अन्य कीमती समान के सम्बन्ध में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में सायबर सेल टीम, समस्त थाना प्रभारी एवं थाना स्तरीय टीम द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाकर जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर बलरामपुर एवं दीगर जिला, दीगर राज्य से गुम हुए मोबाइल बरामद कर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी थानो से 120 नग मोबाइल, 21 नग दुपहिया वाहन, 1 पिकप, 1 ट्रेक्टर एवं 3 नग लैपटाप, 1 टैब, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 85 हजार, 1 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमती लगभग 50 लाख से अधिक की सम्पति आमनागरिकों को सुपुर्द की गई। शासन के निर्देशानुसार ‘अर्पण एक आस’ आपकी अमानत आपके पास अभियान के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा के आमनागरिकों को तत्काल राहत प्रदान की गई है, पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में 1.5 करोड़ से अधिक के मशरूका के माध्यम से आर्थिक राहत प्रदान की गई थी, सरगुजा पुलिस के अभियान की प्रशंसा आमनागरिकों द्वारा लगातार की जा रही हैं, लाभार्थी अपना कीमती सामान वापस पाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं सरगुजा पुलिस का आभार भी प्रर्दशित किया गया। कार्यक्रम में साइबर ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई से 85 हजार रूपय होल्ड कराकर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रार्थी को उक्त रकम तत्काल प्रदान कर राहत देने की जानकारी प्रार्थी द्वारा बताई गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply