Breaking News

अंबिकापुर@ठंडी दिखाने लगी कड़े तेवर, कोहरे से ढंका रहा शहर

Share


अंबिकापुर, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। वर्ष 2023 शुरु होते ही ठंड ने कड़े तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। 2 जनवरी को काफी घना कोहरा पड़ा। आलम ये रहा कि 50-100 मीटर तक की चीजें ठीक से दिखाई नहीं पड़ रही थीं। कोहरे से अंबिकापुर शहर या यूं कहें कि पूरा जिला ढंका रहा। सुबह-सुबह कुछ लोग कोहरे का लुत्फ उठाते नजर आए। सडक¸ पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सुबह 5 से 8 बजे तक घना कोहरा देखा गया, इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा कम होता गया। हालांकि सुबह 10 बजे तक कोहरा देखा गया। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोहरे के कारण क्षैतिज दृश्यता घट कर इस समय 50 से 100 मीटर तक सीमटी हुई है। वायु अतिसंतृप्त अवस्था में है। इस समय वायु की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है जिसके कारण हवा में उपस्थित जलवाष्प कणों के संघनन से पेड़ों के नीचे ओस के झड़ते बून्द वर्षा की बूंदों के समान प्रतीत हो रहे हैं। खुले क्षेत्र में ओस की बूंदों से पहने हुए कपड़े, सिर और चश्मे आदि पर भी पर्याप्त जल बून्द से वे भीग रहे हैं। नगर के भीतर दृश्यता 50 से 100 मीटर है परंतु बाहरी क्षेत्रों में अति सघन कोहरे के कारण दृश्यता 10 से 20 मीटर तक घटी हुई है। दूरदर्शन के टॉवर के दर्शन नहीं हो रहे हैं मतलब ऊर्ध्वाधर दृश्यता भी 20 से 30 मीटर है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!