Breaking News

अंबिकापुर@पुलिस की पिटाई से घायल युवक अस्पताल में भर्ती,जूते व पट्टे से मारने का लगाया आरोप

Share


अंबिकापुर, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली में पदस्थ एएसआई मनोज उपाध्याय ने साधारण से अपराध पर एक युवक को बेदम पिटाई कर दी। वर्दी के नशे में चूर एएसआई ने जूते की नोक से युवक के आंख पर भी मारा है। इससे युवक के आंख के नीचे काले निशान पड़ गया है। सोमवार की शाम को धारा 151 में जमानत कराने के बाद परिजन ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक ने आरोप लगाया है कि एएसआई मनोज उपाध्याय ने पट्टे व हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई की है।
आहत परवेज आलम कोतवाली क्षेत्र के सोनपुर का रहने वाला है। वह सोनपुर में कार वासिंग सेंटर चलाता है। 31 दिसंबर की रात को सोनपुर में ही स्थित एक ढ़ाबा में खाना खाने अपने दोस्त राजा व कर्मचारी पिन्टू के साथ गया था। वहां शराब की नशे में ढ़ाबा संचालक राहुल पांडेय के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ढ़ाबा संचालक ने पिन्टू का मोबाइल छिन लिया था। इसके बाद ये तीनों वापस अपने-अपने घर चले गए। दूसरे दिन 1 जनवरी की रात परवेज व पिन्टू मोबाइल लेने ढ़ाबा में गए थे पर ढ़ाबा संचालक वहां नहीं था। इस दौरान गुस्से में पिन्टू ने ढ़ाबा में लगे बैनर को फाड़ दिया। ढ़ाबा संचालक राहुल पांडेय ने ढ़ाबा का बैनर फाडऩे व तोडफ़ोड़ करने की शिकायत कोतवाली में की थी।
कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। परवेज आलम ने आरोप लगाया कि अन्य दोनों युवकों के सामने कोतवाली के अंदर मनोज उपाध्याय नामक एक पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट की गई। बाद में अलग कमरे में ले जाकर पट्टे और जूते से चेहरा कुचल दिया गया। यही नहीं सिर्फ परवेज के ऊपर 151 की कार्रवाई करते हुए दोनों अन्य युवकों को छोड़ दिया गया।सोमवार की शाम को जमानत मिलने के बाद घायल परवेज की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चेहरे व शरीर के अन्य स्थानों में अंदरूनी चोट ज्यादा होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने कहा है।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply