चंडीगढ़,@कंसल गांव में हड़कंप-सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला जिंदा बम

Share


चंडीगढ़, 02 जनवरी 2023। हाल ही में चंडीगढ़ के कंसल गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, पंजाब के मुख्?यमंत्री भगवंत सिंह मान के घर के कुछ दूरी पर आम के बगीचे में जिंदा बम मिला है, जिससे यहां हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान चंडीगढ़ के कंसल गांव में बम मिलने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंची और पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है एवं चप्पे-चप्पे की छानबीन की जा रही है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि, जिंदा बम को जल्द डिफ्यूज किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने यह कहा है कि, ”कंसल और नया गांव के टी-पॉइंट के बीच मे आम के बगीचे में जिंदा बम मिला है। हमने पूरे इलाके को कवर कर लिया है। आर्मी बम स्मड को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही आर्मी बम स्मड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज करेगा। उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। हम यह पता लगाएंगे कि आखिर जिंदा बम यहां कैसे पहुंचा।”
पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को सुरक्षित कर लिया गया है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। तो वहीं, रेस्क्यू टीम के हेड संजीव की ओर से यह बताया गया है कि, ”पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ और पंजाब के बॉर्डर एरिया के पास जिंदा बम मिला है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सबसे पहले पूरा इलाका सील कर दिया। हम सैन्य अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं, इस बम को जल्द डिफ्यूज किया जाएगा। यह सामीवर्ती इलाका है और पास में ही वीआईपी लोगों के घर और सचिवालय हैं। इसलिए इस पूरे काम को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।” बता दें कि, जिस क्षेत्र में जिंदा बम मिला है, वह एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है और इस क्षेत्र मे पंजाब और हरियाणा सचिवालय और विधानसभा के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आवास है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply