सूरजपुर,@नवोदय में मनाया गया नववर्ष

Share


सूरजपुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, जिला -सूरजपुर में नव वर्ष 2023 का अभिनंदन हर्षोल्लास से किया गया इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य डॉ आर.पी. यदु एवं शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। कक्षा नौवीं की प्रवासी छात्राओं में उर्मिला, लूना उपाध्याय ,मोनिका, खुशबू एवं उनकी सहेलियों द्वारा मनमोहक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा नौवीं के छात्र बाबू रामफार ने “महका महका” गीत प्रस्तुत किया। खुशी एवं ज्ञानेश्वरी कक्षा दसवीं द्वारा हिंदी गीत , प्रवासी छात्र अनिल रांगहांग ने रैप सॉन्ग ,कक्षा दसवीं की छात्रा संध्या ने हिंदी गीत प्रस्तुत किया। कक्षा बारहवीं के छात्र जरीफान सिद्दीकी ने पियानो वादन एवम कक्षा नौवीं की छात्रा उर्मिला द्वारा गीत मोह मोह के धागे का सुमधुर गायन किया गया। कक्षा नवी के माइग्रेशन छात्रों में अनिल, बाबू, रोहन ,दीप, प्रिंस, शरहान ,आकाश एवं तेरीकाम द्वारा कार्वी डांस प्रस्तुत किया गया। असमिया की विदुषी शिक्षिका सुश्री सुनीता देवी द्वारा मनभावन बिहू नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के कला शिक्षक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बांसुरी वादन किया गया। उन्होंने बांसुरी द्वारा “तुझसे नाराज नहीं जिंदगी एवं मौसम है आशिकाना बाँसुरी की धुन में प्रस्तुत किया। विद्यालय के हिंदी शिक्षक चितरंजन कुमार चौहान द्वारा छाीसगढ़ी गीत आबे मोर गांव मा एवं हिंदी ग़ज़ल नए साल में आ जाओ प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. ज़ेड. एच. सिद्दीकीजी ने छाने दो घटनाओं को आसमां पर फिर देखना गजल सुना कर सबका दिल जीत लिया। विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आर.पी. यदु द्वारा असमिया नृत्य करने वाली शिक्षिका सुश्री सुनीता देवी एवं बिहू नृत्य करने वाली छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने समस्त विद्यार्थी कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। भूगोल के व्याख्याता डॉ. जेड. एच. सिद्दीकी द्वारा विद्यालय परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त विद्यालय परिवार के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के परामर्शदाता श्री रमेश कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों में दिशा पटेल, किरण सिंह , माही जायसवाल और विष्णु द्वारा किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply