अंबिकापुर,@वर्ष 2022 में सरगुजा रेंज में घटित हुए 14778 अपराध,88 प्रतिशत को हुआ निराकरण:आईजी

Share


अंबिकापुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा पुलिस को आडिनेशन सेंटर अंबिकापुर में आयोजित प्रेस कॉन्फे्रंस में सरगुजा संभाग के पुलिस द्वारा की गई कार्यों के उपलबधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। प्रेस वार्ता में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, यातायात, सायबर अपराध, चोरी के प्रकरण, अवैध शराब तथा मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही को लेकर विशेष चर्चा की गई। प्रेस वार्ता के दौरान वर्ष 2022 में घटित कुल अपराधों एवं उनके निकाल के संबंध में तथा विवेचना में दक्षता लाने अधिक से अधिक अपराधों के निकाल हेतु किये गये प्रयास का उल्लेख किया गया है। इस दौरान सुदृढ़ कानून व्यवस्था अपराधों की रोकथाम चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में नकेल कसने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज द्वारा कहा गया है कि थाना अंतर्गत बीट प्रणाली को गंभीरतापूर्वक लेते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को वॉट्एप ग्रुप बनाकर जोडऩे हेतु आहवान किया गया है जिससे किसी भी क्षेत्र में घटित होने वाले संम्पूर्ण घटना की जानकारी तत्काल मिल सके। रेंज अंतर्गत चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु अभिव्यक्ति एप के जरियें महिलाओं को उनके विरूद्ध होने वाले हिंसा तथा अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी प्रकार रेंज अंतर्गत नशा के विरूद्ध निजात अभियान, विश्वास अभियान हमर बेटी-हमर मान, हिम्मत इत्यादि कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को अधिक को पुलिस से जोड़ा जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा जारी ई-चालान अभियान को जिला सरगुजा में सुदृण बनाने हेतु त्रिनेत्र के तहत् मोबाईल नंबर 9627344000 जारी करते हुये अव्यवस्थित वाहन पार्किंग यातायात का उल्लघंन करने वाले अत्यधिक तेज गति से वाहन चालाने तथा वर्जित साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही करने हेतु आई द्वारा सख्त निर्देश दिया गया जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकें।
गुम बालक बालिकाओं के दस्याची हेतु विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक नबालिकों एवं अपहृतों के दस्याबी का लक्ष्य रखा गया है। थाने स्तर पर आगंतुकों तथा वृद्धजनों एवं महिलाओं से सौम्य व्यवहार करने संदेश दिया गया।
साईबर क्राईम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा कहा गया कि रेंज के सभी जिलों को साईबर फ्राड से बचने जागरूक करने के लिए समुदायिक पुलिसिंग के तहत् कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार जिला सूरजपुर में साईबर प्रहरी एप लांच कर लोगों को जागरूक किया जा राह है और इसी प्रकार रेंज के सभी जिलों में ऐसे तकनीकी के माध्यम से सायबर फ्राड से बचने हेतु अथक प्रयास जारी रहेगा। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में इन्ड टू इन्ड कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जावेगी। जिसमें एनडीपीएस एक्ट में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध उनके पूर्ण ठिकानों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उनके संपतियों को चिन्हित कर राजसात की कार्यवाही करने हेतु आश्वस्थ किया गया। वर्ष 2022 में सरगुजा रेंज अंतर्गत कुल घटित अपराधों का आंकड़ा जिसमें 14778 अपराध घटित हुए है जिनमें 88 प्रतिशत मामलों का निराकरण किया गया है इसी तरह सम्पति संबंधी मामलों में कुल 1664 में से 1222 मामलों में गिरतारी कर निराकरण करते हुए कुल दो करोड़ बयालीस लाख पचासी हजार एक सौ छियालीस रूपये की (बाजाप्ता) बरामदगी की गई है जो कि सरगुजा रेंज पुलिस कही एक उपलçध है। इसी प्रकार आबकारी एक्ट में रेंज अंतर्गत कुल 2675 प्रकरणों में 7360 लीटर शराब (अंग्रेजी / महुआ) जप्ती की गई है जिसकी कीमत कुल छप्पन लाख बाीस हजार सैंतालीस रूपये आकी गई है तथा जुआ एक्ट के कुल 600 प्रकरणों में उन्नीस लाख तीरसठ हजार इक्कीस रूपये की जप्ती की गई है एवं सट्टा के 150 प्रकरणों में आठ लाख पन्द्रह हजार छाीस रूपये बरामद किया गया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में रेंज अंतर्गत कुल 240 प्रकरणों में 3066.464 किलो ग्राम गांजा 55 नग गांजा पौधा, 186.23 ग्राम बाउन शुगर, 2953 नग कप सीरप, 6582 नग इंजेक्शन, 35406 नग टेबलेट 87 नग कैप्सूल जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत दो करोड़ अठाईस लाख चौवालीस हजार नौ सौ छबीस रूपये की बरामगी की गई है। प्रेस वार्ता के अंत में पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा नव वर्ष की शुभकामनाए संदेश देते हुये कहा गया कि पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध करने हेतु हर संभव प्रयास किया जावेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply